सर्दियों में हीटर-ब्लोअर से छुड़ाएं पीछा, इन 5 देसी जुगाड़ से कमरे को करें गर्म
Winter Home Hacks: सर्दियों का मौसम आते ही सबसे पहले लोग अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों की सीलिंग को ठीक करते हैं। घर की ठंडी हवा बाहर निकालने और बाहर की ठंडी हवा को अंदर आने से रोकने के लिए दरवाजें और खिड़कियों के किनारों पर रबर स्ट्रिप या कपड़े का रोल लगा देते हैं। इससे ठंडी हवा अंदर नहीं आती है, जिससे कमरा पूरी तरह गर्म रहता है और तापमान भी नार्मल बना रहता है। अगर दरवाजे के नीचे गैप है, तो वहां मोटा तौलिया या पुराना कपड़ा रख सकते हैं। आइए जानते हैं, कुछ ऐसे ही देसी हैक्स के बारे में, जिससे आप कड़ाके की सर्दी में भी कमरे को हीटर की तरह गर्म रख सकते हैं।
Heater Free Warm Home: बिना हीटर के घर को ऐसे रखें गर्म
सर्दियों में मोटे कपड़ों से बने परदे और कालीन का उपयोग कर सकते हैं। इससे कमरे में बाहर की ठंडी हवा नहीं आएगी और कमरे में गर्माहट बनी रहेगी। सर्दियों में मोटे पर्दे और ऊनी कालीन का प्रयोग करना भी सही तरीका है। खासतौर पर खिड़कियों पर मोटे परदे लगाने से ठंडी हवा का असर कम होता है। फर्श पर कालीन बिछाने से पैरों को ठंड नहीं लगती है, जिससे कमरा जल्दी गर्म हो जाता है।

सर्दियों में सुनहरी धूप घर को प्राकृतिक रूप से गर्म रखती है। दिन में अगर अच्छी धूप है और हवा नहीं चल रही है, तो पर्दे और खिड़कियां खोलकर धूप को अंदर आने दें। लेकिन जैसे ही शाम हो जाए और धूप चली जाए, तो खिड़की, दरवाजे बंद कर दें। ताकि गर्मी कमरे में बनी रहे। जिन कमरों में धूप नहीं आती है, वहां नमक के पानी से फर्श पोछने पर भी नमी कम होती है और वातावरण हल्का गर्म महसूस होता है।
Winter Home Hacks: सर्दियों में घर को गर्म रखने के उपाय
ठंड के मौसम में शाम को एक-दो मोमबत्तियां या मिट्टी के दीये जलाने से कमरा हल्का गर्म होता है और वातावरण भी शुद्ध होता है। यह न सिर्फ ठंड कम करता है। बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी देता है। लेकिन इन्हें जलाने से पहले या बाद में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।

बहुत से घरों की दीवारें बहुत पतली होती हैं। इसी कारण उस घर में ठंडी ज्यादा महसूस होती हैं। ठंड से बचने के लिए दीवार के पास मोटा पर्दा या कंबल टांग दें। यह एक तरह से ‘थर्मल कवर’ का काम करता है और ठंडी दीवार से निकलने वाली नमी को रोकता है।

सर्दियों के मौसम में पोछा लगाने के लिए गर्म पानी का उपयोग कर सकते हैं। सर्दियों में फर्श बहुत ज्यादा ठंडी रहती है, ऐसे में अगर गर्म पानी से फर्श पर पोछा लगाते हैं, तो इससे सफाई तो अच्छी होती ही है, साथ ही कमरा काफी गर्म भी रहता है।
Also Read: सर्दी-जुकाम से हैं परेशान, तो खाने के बाद ऐसे करें गुड़ का सेवन, मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे

Join Channel