Winter Paralympics : IPC का अहम फैसला, शीतकालीन पैरालंपिक में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों के भाग लेने पर लगाई रोक
अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) के गवर्निग बोर्ड ने कई राष्ट्रीय पैरालंपिक समितियों की ओर से 2022 पैरालंपिक शीतकालीन खेलों में रूस और बेलारूस के खिलाफ प्रतिस्पर्धा न करने की चेतानी देने के बाद गुरुवार को रूस और बेलारूस के एथलीटों के पैरालंपिक खेलों में भाग लेने पर रोक दी।
05:13 PM Mar 03, 2022 IST | Desk Team
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी आक्रमक नीति के चलते यूक्रेन पर बार-बार हमले किये जा रहा हैं यूक्रेन के लोगों के मन में डर का माहौल बना हुआ हैं क्योंकि रूस यूक्रेन में तबाही मचाता हुआ जा रहा हैं। हालांकि, इस युद्ध का असर शीतकालीन खेलों में देखा जा सकता हैं।अतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) के गवर्निग बोर्ड ने कई राष्ट्रीय पैरालंपिक समितियों की ओर से 2022 पैरालंपिक शीतकालीन खेलों में रूस और बेलारूस के खिलाफ प्रतिस्पर्धा न करने की चेतानी देने के बाद गुरुवार को रूस और बेलारूस के एथलीटों के पैरालंपिक खेलों में भाग लेने पर रोक दी।
Advertisement
बीजिंग पैरालंपिक शीतकालीन खेल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘ पिछले 12 घंटों में बड़ संख्या में हमारे संबंद्ध संघों ने हमसे संपर्क किया और हमें बताया कि अगर हम अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करते हैं तो इसके बीजिंग पैरालंपिक शीतकालीन खेल 2022 के लिए गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
प्रतिस्पर्धा में मुकाबाला न करने की चेतावनी दी
हालांकि, राष्ट्रीय पैरालंपिक समितियों में से कुछ अपनी सरकार, टीम और एथलीटों से संपर्क में हैं। उन्होंने प्रतिस्पर्धा में मुकाबाला न करने की चेतावनी दी है। ’’ आईपीली ने कहा, ‘‘ इन खेलों की अखंडता को बचाने और सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा को लेकर हमने रूस और बेलारूस के एथलीटों के खेलों में भाग लेने पर रोक लगा दी है।
Advertisement