Winter Special: सर्दियों में पीएं ये 6 तरह के सूप, स्वाद के साथ मिलेगी गर्माहट
Winter Special: सर्दियों में गर्माहट और स्वाद के लिए ये 6 सूप जरूर आजमाएं…
ठंड के मौसम में चाय कॉफी से हटकर कुछ हेल्दी ट्राई करें
इस स्टोरी में 6 तरह के सूप के बारे में बताया गया है, ये स्वाद के साथ सेहत भी भरपूर होते हैं
टमाटर का सूप
टमाटर का सूप कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होता है और शरीर के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है। इसे बनाना आसान है और खाने में भी यह बहुत स्वादिष्ट होता है
गाजर, टमाटर और चुकंदर का सूप
सर्दियों में गाजर, टमाटर और चुकंदर का सूप बनाएं। ये टेस्टी के साथ काफी फायदेमंद भी होता है
अदरक और गाजर का सूप
अदरक और गाजर का सूप इस मौसम के लिए एक स्वादिष्ट विकल्प है
चिकन सूप
नॉन वेज लवर है तो ये सूप जरुर ट्राई करें। इस सूप से शरीर गर्म रहता है
वेजीटेबल सूप
गाजर, टमाटर, बीन्स और लहसुन से बना ये सूप पोषक तत्वों से भरपूर होता है
पालक सूप
पालक को पोषक तत्वों का राजा कहा जाता है। पालक के पत्तों का सूप शरीर में आयरन की कमी को पूरा करता है
कॉर्न सूप
कॉर्न सूप स्वाद और सेहत का बेहतरीन मिश्रण है। ये शरीर के लिए काफी पौष्टिक होता है