W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Winters में स्वाद के साथ सेहत का खजाना हैं ये Tasty पराठें, यहां देखें Easy Recipe

12:50 PM Dec 02, 2025 IST | Kajal Yadav
winters में स्वाद के साथ सेहत का खजाना हैं ये tasty पराठें  यहां देखें easy recipe
Winter Special Food Recipe (Source: punjab kesari file)

Winter Special Food Recipe: सर्दियों का मौसम हो और पराठे न बनें, ऐसा हो ही नहीं सकता है। ठंड के मौसम में अगर दिन की शुरुआत गरमा-गरम पराठे से हो जाए, तो पूरा दिन बेहतरीन हो जाता है। सुबह के नाश्ते में आपने आलू या प्याज के पराठा जरूर खाया होगा, लेकिन क्या आपने कभी गोभी का पराठा ट्राई किया हैं। अगर नहीं, तो आज हम आपको बताएंगे, गोभी का पराठा बनाने की आसान रेसिपी। यह सर्दियों के लिए यह एक परफेक्ट ब्रेकफास्ट है। साथ ही अगर इसे दही या मक्खन के साथ खाया जाए, तो इसका स्वाद बेहतरीन लगता है। आइए जानते हैं, इसे बनाने का आसान तरीका।

Advertisement

Winter Special Food Recipe: ऐसे बनाएं गोभी पराठा

winter food recipe
winter food recipe (Source: social media)
  • गेहूं का आटा – 2 कप
  • पानी – जरूरत अनुसार
  • फूलगोभी – 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)
  • हरी मिर्च – 1-2 बारिक कटी हुई
  • अदरक – आधा छोटा चम्मच( कददूकस किया हुआ)
  • धनिया पत्ता -दो बड़े चम्मच
  • अजवाइन – एक चौथाई चम्मच
  • हींग – एक चुटकी
  • लाल मिर्च पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • अमचूर पाउडर – एक चौथाई चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – दो बड़े चम्मच (मसाला तैयार करने के लिए)
  • घी – सेंकने के लिए
Winter Special Food Recipe
Winter Special Food Recipe (Source: social media)
  1. गोभी पराठा बनाने के लिए एक बर्तन में आटा निकालें। अब इसमें नमक, अजवाइन और घी का मोयन डालकर अच्छे से मिलाएं। अब थोड़ा थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूंदकर तैयार कर लें। इसे थोड़ी देर के लिए ढककर अलग रख दें।
  2. अब गोभी को कद्दूकस करके हल्के हाथों से निचोड़ कर इसका पानी निकाल लें। एक पैन में तेल गरम करें और जीरा डालें। जब जीरा चटक जाए तो इसमें हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट, हींग, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर और नमक डालकर मिलाएं।
  3. इसमें कद्दूकस किया गोभी डालें और 4-5 मिनट के लिए अच्छे से पकाएं। इसमें ऊपर से धनिया पत्ता डालकर मिलाएं।
  4. अब आटे की लोई ले और इसे हल्का बेल लें। बीच में भरावन रखें और किनारों को बंद करें और फिर गोल आकार में बेल लें।
  5. अब तवा गरम करें और इस पर पराठा डालें। जब पराठा एक तरफ से पक जाए, तो दूसरी तरफ भी पकाएं। इसमें ऊपर से घी डालें और पराठा सेक लें।
  6. सर्दियों का स्पेशल और स्वादिष्ट गोभी का पराठा बनकर तैयार है। इसे दही, चटनी या फिर आचार के गरमा-गरम साथ सर्व करें।

मेथी पराठा बनाने की सामग्री

winter food recipe
winter food recipe (Source: social media)
  • गेहूं का आटा – 2 कप
  • ताजी मेथी की पत्तियां – 1 कप (बारीक कटी हुई)
  • हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी)
  • अदरक का पेस्ट – 1 चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • हल्दी पाउडर – ¼ चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – ¼ चम्मच
  • जीरा – ½ चम्मच
  • तेल या घी – पराठा सेंकने के लिए
winter foods
winter foods (Source: social media)
  1. मेथी को अच्छी तरह काटकर उबाल लें। जब मेथी उबल जाए तो इसका पानी निकाल लें।
  2. अब एक बाउल में आटा लें, उसमें मेथी की पत्तियां और सभी मसाले डालें।
  3. धीरे-धीरे पानी डालकर नरम आटा गूंध लें।
  4. आटे को 10–15 मिनट ढककर रख दें।
  5. अब आटे की लोइयां बनाकर बेलें।
  6. तवे पर थोड़ा तेल या घी लगाकर पराठा दोनों तरफ से सुनहरा सेकें।

मेथी का पराठा सुबह के नाश्ते या शाम के हल्के भोजन में खाना सबसे अच्छा माना जाता है।

Advertisement

मेथी पराठा को दही, अचार, चटनी या आलू की सब्जी के साथ परोस सकते हैं। यह चाय के साथ भी स्वादिष्ट लगता है।

Advertisement

Also Read: इस तरह घर पर बनाएं South Indian Style में टेस्टी सांभर, बाहर खाना भूल जाएंगे

Advertisement
Author Image

Kajal Yadav

View all posts

Advertisement
Advertisement
×