विप्रो को मिला डेढ़ अरब डॉलर का ठेका
wipro ने रविवार को एक बयान में कहा कि 10 साल के लिए किए गए इस सौदे के तहत वह अमेरिका के इलिनॉइस की एलाइट सॉल्यूशंस को एक व्यापक समाधान और सेवाएं देगी।
12:09 PM Sep 03, 2018 IST | Desk Team
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो(wipro) को एलाइट साल्युशंस एलएलसी से डेढ़ अरब डॉलर से अधिक का ठेका मिला है। विप्रो ने रविवार को एक बयान में कहा कि 10 साल के लिए किए गए इस सौदे के तहत वह अमेरिका के इलिनॉइस की एलाइट सॉल्यूशंस को एक व्यापक समाधान और सेवाएं देगी।
शेयर बाजार में रिकार्ड उछाल, सेंसेक्स 38,210.94 अंक की नई ऊंचाई पर
एलाइट प्रौद्योगिकी आधारित स्वास्थ्य, संपत्ति, मानव संसाधन और वित्तीय समाधान उपलब्ध कराती है। विप्रो ने बताया कि इससे 10 साल की अवधि में विप्रो को 1.5 से 1.6 अरब डॉलर की आय होगी।’’ यह विप्रो को मिला अब तक का सबसे बड़ा ठेका है।
Advertisement
Advertisement