For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

यहां मिलती है चुड़ैल चाय, Menu देख हिल जाएगा आपका दिमाग

09:51 AM Dec 27, 2023 IST | Pratibha
यहां मिलती है चुड़ैल चाय  menu देख हिल जाएगा आपका दिमाग

Ahmedabad Bhayanak Tea Stall Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग कांप गए हैं। इस चाय की दुकान का नाम जान आप भी दंग रह जाएंगे।

Ahmedabad Bhayanak Tea Stall Video

चाय लोगों की पहली पसंद है

भारत में शायद काम ही लोग हैं जिन्हें चाय न पसंद हो, चाय तो यहां लोगों की पहली पसंद है। सुबह उठकर उन्हें हर हाल में चाय (Ahmedabad Bhayanak Tea Stall Video) चाहिए होती है। वहीं भारत में आप चाय की कई वैराइटीज भी देखें होंगे। लेकिन क्या आपने कभी चुड़ैल चाय या भूत चाय ट्राई किया है ? जी हां आप सही सुन रहे हैं। मार्केट में चाय की ऐसी भयानक वैरायटी (Ahmedabad Bhayanak Tea Stall Video) मिलती है जिसका नाम सुनकर भी आप की रुह कांप जाएगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Our Ahmedabad (@ourahmedabad)

Courtesy : ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर @ourahmedabad नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

मेन्यू जान हिल जाएगा दीमाग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक टी स्टॉल (Ahmedabad Bhayanak Tea Stall Video) को देखा जा सकता है। इस स्टॉल का नाम भयानक टी स्टॉल है। जिसका मेन्यू काफी खतरनाक है और लोग इसे देखकर सोच में पड़ गए। इस चाय की दुकान में चुड़ैल चाय (Ahmedabad Bhayanak Tea Stall Video) से लेकर डायन चाय, तांत्रिक चाय, मुर्दा चाय, वीराना चाय, स्पेशल अस्तित्व, कब्रिस्तान चाय, स्पेशल प्रेत, आत्मा चाय जैसा चाय मिलती है। हालांकि बताया जा रहा है कि यह स्टॉल अहमदाबाद के सरदार नगर में स्थित है और सबसे हारनी की बात ये है कि यह दुकान एक कब्रिस्तान में है।

Ahmedabad Bhayanak Tea Stall Video

लोगों के रिएक्शन

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Ahmedabad Bhayanak Tea Stall Video) पर शेयर किया गया है। जिसे अब तक 50 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है जबकी सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है और लोगों ने हर तरह के रिएक्शन दिए हैं। कोई कह रहे हैं कि चाय वाला भयानक लग रहा है तो कोई कह रहा है दुकान पर तो मैं कभी भी ना जाऊं। वहीं हॉरर थीम वाली यह चाय की दुकान अनिल बजरंगी की है।  रिपोर्टर्स के मुताबिक ये दुकान (Ahmedabad Bhayanak Tea Stall Video) उन्होंने 2018 में खोली थी। शुरुआत में उनकी दुकान पर एक भी ग्रहक नहीं आता था। लेकिन अब काफी संख्या में लोग यहां आते हैं और भयानक टी वैराइटीज का आनंद लेते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×