W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बप्पा के आशीर्वाद से Kartik Aaryan ने शुरू की अगली फिल्म की शूटिंग, Kiara Advani संग दोबारा बनी जोड़ी

कार्तिक आर्यन की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है। इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘भूलभूलैया 2’ में कार्तिक का रोल काफी पसंद किया गया। इसके बाद कार्तिक अब एक और फिल्म को लेकर सुखियां बटोर रहे है। कार्तिक की अपकमिंग फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आने वाली है, जिसकी शूटिंग भी अब शुरू हो गई है।

11:59 AM Sep 04, 2022 IST | Desk Team

कार्तिक आर्यन की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है। इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘भूलभूलैया 2’ में कार्तिक का रोल काफी पसंद किया गया। इसके बाद कार्तिक अब एक और फिल्म को लेकर सुखियां बटोर रहे है। कार्तिक की अपकमिंग फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आने वाली है, जिसकी शूटिंग भी अब शुरू हो गई है।

बप्पा के आशीर्वाद से kartik aaryan ने शुरू की अगली फिल्म की शूटिंग  kiara advani संग दोबारा बनी जोड़ी

बॉलीवुड के हैडसम
हंक कार्तिक आर्यन के लिए ये साल अब तक काफी सक्सेसफुल साबित हुआ है। इस
साल रिलीज हुई कई सारी बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर
पाई, लेकिन कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूलभूलैया 2′ सुपरहिट साबित हुई। यह फिल्म
दर्शकों को काफी पसंद आई। ‘भूलभूलैया 2’ के बाद कार्तिक आर्यन की एक और फिल्म को
लेकर चर्चा में बनी हुई है, जिसकी शूटिंग भी अब शुरू हो गई है।

Kartik Aaryan expresses gratitude as Bhool Bhulaiyaa 2 grows again at box  office. Here's how much it has made till now | Entertainment News,The  Indian Express

कार्तिक आर्यन की
जबरजस्त फैन फॉलोइंग है। उनके हर एक किरदार का हर कोई दिवाना रहता है।  हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘भूलभूलैया 2’ में
कार्तिक का रोल काफी पसंद किया गया। सिल्वर स्क्रीन पर भी इस फिल्म ने तहलका
मचाया और इस फिल्म ने जबरजस्त कमाई की। इसके बाद कार्तिक अब एक और फिल्म को लेकर
सुखियां बटोर रहे है। कार्तिक की अपकमिंग फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कियारा
आडवाणी नजर आने वाली है।

कार्तिक आर्यन ने
अपनी अगली फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसके बारे में खुद कार्तिक ने एक पोस्ट शेयर करते
हुए जानकारी दी है। इस तस्वीर में कार्तिक गणपति बप्पा के सामने हाथ जोड़े और उनका
आशीर्वाद लेते नजर आ रहे है। इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे है। साथ ही उनकी अगली फिल्म की शूटिंग होने की खबर से भी काफी ज्यादा एक्साइटेड है।

फिल्म की शूटिंग
शुरू होने के अलावा कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के दौरान की भी
एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आ रही है। फोटो में
कियारा और कार्तिक साथ में काफी अच्छे लग रहे है।  साथ ही इस फोटो को देखकर साफ
लग रहा है कि फिल्म  में  दोनों की केमेस्ट्री काफी जबरदस्त होने वाली है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा है, ’सत्तू और कथा। लवस्टोरी बिगिन्स फ्रॉम टुडे’

कार्तिक आर्यन की
इस पोस्ट को देखकर फैंस ख़ुश होकर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि इनकी
फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, तो वहीं कोई कह रहा है कि दोनों
की जोड़ी को दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर देखना काफी मज़ेदार होगा। बता दे कि कार्तिक
और कियारा की जोड़ी इससे पहले फिल्म ‘भूलभूलैया 2’ मं नजर आई थी, जिसे लोगों ने काफी
पसंद किया था। बता दें कि फिल्मसत्य प्रेम की कथा’ 29 जून, 2023
को रिलीज होने वाली है। 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×