Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जीत के साथ ही भारत ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को इस मामले में भी छोड़ा पीछे

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में कुछ खास चीजें भी हुई, पहला तो ये कि मेजबान टीम के ओपनर शाई होप का यह 100वां मुकाबला था, जिसमें उन्होंने शतक भी लगाए और 115 रन की जबरदस्त पारी खेली.

03:12 PM Jul 25, 2022 IST | Desk Team

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में कुछ खास चीजें भी हुई, पहला तो ये कि मेजबान टीम के ओपनर शाई होप का यह 100वां मुकाबला था, जिसमें उन्होंने शतक भी लगाए और 115 रन की जबरदस्त पारी खेली.

भारत ने कल रोमांच भरे मुकाबले में मेजबान टीम वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हरा दिया और सीरीज अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने इतिहास रच दिया. इतिहास ये रची गई की भारत ने किसी एक टीम को लगातार 12 बार सीरीज हराई है. इससे पहले पाकिस्तान पहले स्थान पर था, जो 1996 से लेकर 2021 तक लगातार जिम्बाब्वे को 11 सीरीज  हरा चुका था. भारत ने वेस्टइंडीज को 2007 से लेकर अब तक लगातार 12 सीरीज हराई है. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों मुकाबले में कड़ी टक्कर देकर हराया है. पहले मैच में भी मुकाबला अंतिम क्षण में रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था. जहां भारत गेंदबाजी कर रही थी और मेजबानों को 3 रन से पीछे ही रोक दिया था, वहीं कल के मुकाबले में वही रोमांच था पर भारत इस बार बल्लेबाजी कर रहा था और टीम के सभी बड़े बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन में बैठे थे, जिसके बाद अक्षर पटेल ने टीम की नैया पार लगाई और इतिहास रचने का मौका दिया. 
Advertisement
भारत लगातार 12 सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ जीतकर पहले स्थान पर पहुंच गया है तो वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर पाकिस्तान है. पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के बाद वेस्टइंडीज को ही 1999 से लेकर 2021 तक लगातार 10 सीरीज हराए हैं. इस मामले में सबसे खराब रिकॉर्ड वेस्टइंडीज का ही है. इसके बाद चौथे स्थान पर साउथ अफ्रीका है जो कि 1995 से लेकर 2018 तक जिम्बाब्वे को लगातार 9 बार सीरीज में मात दिया है. वहीं पांचवें नंबर पर फिर से भारत ही है, जिसने अपने पड़ोसी देश श्रीलंका को लगातार 2007 से 2021 तक 9 सीरीज में शिकस्त दिया है. इस लिस्ट में भारत और पाकिस्तान का काफी दबदबा हैं.
वहीं भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में कुछ खास चीजें भी हुई, पहला तो ये कि मेजबान टीम के ओपनर शाई होप का यह 100वां मुकाबला था, जिसमें उन्होंने शतक भी लगाए और 115 रन की जबरदस्त पारी खेली, हालांकि टीम जीत नहीं पाई थी. उनके इस अचीवमेंट पर विपक्षी टीम के कप्तान शिखर धवन ने भी उन्हें बधाई दी और कहा कि मैने भी अपने 100वें वनडे में शतक जमाया था, ये फिलिंग काफी अलग होती है,उसके लिए उन्हें बहुत बहुत बधाई. 
इसके साथ-साथ भारतीय टीम में कल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह पर आवेश खान को मैदान पर उतरने का मौका दिया गया था. आवेश खान का यह डेब्यू मैच था, हालांकि वो कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 6 ओवर फेंक कर 54 रन लुटाए. 
Advertisement
Next Article