Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिना शादी के 15 साल से साथ रह रहे TV के देवर-भाभी, कहा – शादी का नहीं है कोई प्लान क्योंकि…

NULL

02:20 PM Apr 19, 2018 IST | Desk Team

NULL

चर्चित टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी साल 2000- 2008 में देवर-भाभी की किरदार निभा चुके संदीप बसवाना और अश्लेषा सावंत पिछले पंद्रल साल से लिव-इन में रह रहे हैं। खास बात ये है कि इतने साल साथ रहने के बाद भी दोनों के शादी का फिलहाल कोई प्लान नहीं है। वो बिना किसी वादे और शर्त के ही एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं और अच्छी जिंदगी जी रहे हैं। 

Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान अश्लेषा ने बताया था कि कभी स्मॉल टाउन गर्ल होने की वजह से लोग उन्हें संदीप से दूर रहने की सलाह दिया करते थे। हालांकि कई घंटे साथ में शूटिंग करने की वजह से कपल एक-दूसरे के करीब आता गया। शुरूआती दिनों को याद करते हुए संदीप ने कहा था, “हम बहुत अच्छे दोस्त थे। एक दिन वह घर आई और फिर वापस नहीं गई। आज भी बिना किसी शर्त और वादे के हम एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं।”

पिछले साल टीवी एक्टर से शादी के प्लान के बारे में पूछा गया था, तो उन्होने कहा था कि मैं एक स्टेबल फैमिली से विलांग करता हूं, मैंने 40 साल बाद भी अपने पैरेंट्स को अपनी शादी से खुश देखा है।

लेकिन दूसरी तरफ मैंने ऐसी कई शादियां और फेक रिलेशनशिप भी देखे हैं जहां दो लोगों के साथ रहने की कोई खास वजह नहीं है इसलिये हमने शुरुआत से ही एक बात तय की है कि हम तब तक ही साथ रहेंगे, जब तक एक-दूसरे से खुश हैं। नहीं तो अलग हो जाएंगे।

2017 में जब संदीप से शादी के प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, “मैं एक स्टेबल फैमिली से हूं और मैंने शादी के 40 साल बाद भी अपने पेरेंट्स को बहुत खुश देखा है। लेकिन वहीं, मैंने ऐसी कई खराब शादियां और फेक रिलेशनशिप भी देखे हैं जहां दो लोगों के साथ रहने की कोई वजह नहीं है।

इसलिए हमने शुरुआत से एक ही बात तय की कि हम तब तक ही साथ रहेंगे, जब तक एक-दूसरे से खुश हैं।नहीं तो अलग हो जाएंगे।”

 “रिलेशनशिप आपकी जिंदगी को आसान बना देता है। न मैंने कभी उससे कहा कि मैं उससे हमेशा प्यार करूंगा या मैं उसके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहता हूं और न ही कभी उसने मुझसे। लेकिन हम तब तक साथ हैं, जब तक हमें एक-दूसरे से प्यार है।”

शादी के सवाल पर अश्लेषा कहती हैं, “मुझे रजिस्ट्रेशन ऑफिस से किसी पेपर की जरूरत नहीं है। साथ रहने से सिक्युरिटी होती है। डायमंड्स, कार या घर से नहीं। यह आत्मा का कनेक्शन होता है। टीनएज में जब मैं संदीप से मिली थी  तब कुछ इनसिक्युरिटी थी। लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है।

अश्लेषा के अनुसार वो अपनी जवाबदारियों के बारे में सोचकर बच्चे का ख्याल अपने दिमाग से निकाल चुकी हैं। संदीप का भी बच्चों को लेकर कुछ ऐसा ही सोचना है। फिलहाल यह कपल पेरेंट्स और शादी करने का कोई प्लान नहीं कर रहा। इस दोनों ने सच में रिश्तों की एक नई मिसाल पेश की है जो शायद ही कोई और कर पाये।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article