महिला ने तीन बकरियों की मौत की वजह से खाया जहर, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में अपनी तीन बकरियों की मौत से दुखी एक महिला ने जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। बिछुआ के पतरी गांव में तीन बकरियों की मौत से दुखी एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला
12:51 AM Sep 10, 2022 IST | Desk Team
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में अपनी तीन बकरियों की मौत से दुखी एक महिला ने जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। बिछुआ के पतरी गांव में तीन बकरियों की मौत से दुखी एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला दुखी थी और उसने जहर खा लिया था। परिजन बेहोशी की हालत में उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।़
Advertisement
महिला ने खाया जहर
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों नेट्टले के पतरी गांव निवासी 40 वर्षीय अनारवती पति रमे सिंह इनवाटी के घर में तीन बकरियों की मौत हो गई थी। बकरियों की मौत से आहत अनारवती ने 2 सितंबर को जहर खा लिया था। महिला को बिछुआ द्वारा जिला अस्पताल लाया गया और भर्ती कराया गया। दो दिन बाद 4 सितंबर को अनारवती को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
बकरियों की मौत से दुखी थी महिला
यहां से जाने के बाद अनारवती मायके में रह रही थी। 7 सितंबर को उनकी तबीयत फिर से बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। अनारवती मानसिक रूप से विक्षिप्त भी बताई जा रही है। अधिकारी ने कहा, “उसके पति और रिश्तेदारों ने अपने बयान में कहा है कि वह अपनी तीन बकरियों की मौत से दुखी है।”
Advertisement