Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महिला ने एक्स पर दिल्ली को बताया बोरिंग, ट्वीट ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

04:00 PM May 20, 2024 IST | Ritika Jangid

Delhi Is Boring tweet Debate: सोशल मीडिया का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करते हैं तो कुछ लोग इसका इस्तेमाल अपनी वीडियो शेयर करने के लिए करते हैं तो कुछ इसका यूज अपने तर्क देने के लिए देते हैं। अब एक्स पर एक महिला ने दिल्ली को लेकर अपना एक नजरिया शेयर किया, जिसके बाद तो लोगों के कमेंट्स की वहां लाइन ही लग गई। अब हो भी क्यों न जब कोई दिल्ली की बुराई करें तो दिल्ली वाले सब एक साथ आकर उसे प्रोटेक्ट करने में लग जाते हैं। अब ऐसा ही हुआ महिला की पोस्ट पर।

Advertisement
Source-Pexels

महिला ने दिल्ली को बताया बोरिंग

दरअसल, सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक @yukteaX एक्स हैंडल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल्ली बहुत ही बोरिंग है (शायद अधिकांश भारतीय शहर?)। यहां न तो कोई झील है, और न ही पगडंडियां। वहीं, घूमने के लिए भी कोई सुंदर जगह नहीं है और हाइकिंग भी नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा टहलने के लिए भी यह जगह सेफ नहीं है। आगे महिला ने लिखा, दिल्ली में करने लायक एक ही एक्टिविटी है, आप बस यहां खा ही सकते हैं।

Source-Google Images

महिला ने डिलीट किया ट्विट

Delhi Is Boring tweet Debate:फिर क्या था जैस ही महिला ने दिल्ली की बुराई करते हुए पुल बांधें वैसे ही लोगों ने कमेंट्स कर-करके दिल्ली की अच्छाई में उससे ऊंचा पुल बना दिया। यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और कुछ ही घंटों में इसे 4 लाख से ज्यादा बार देखा गया। वहीं, लोगों के कमेंट्स की लगती लाइन को देख महिला ने अपना ट्वीट फिर डिलीट कर दिया था।

Source-Pexels

लोगों ने की दिल्ली की वाहवाही

एक रिपोर्ट से लिये गये लोगों के ट्विट्स के मुताबिक, एक यूजर कहा, आपके अंदर एक खोजकर्ता छिपा हुआ है बशर्ते आपके पास चलने के लिए अच्छे जूते हों। वहीं, एक यूजर ने लिखा, दिल्ली अपने इतिहास और वास्तुकला के लिए जानी जाती है और आपको कुछ दिखा ही नहीं। एक और यूजर ने मजे लेते हुए लिखा क्या बात करती हैं आपको हाइकिंग के लिए जगह नहीं मिली। गाजीपुर लैंडफिल जाइए मैडम, खुशबू के साथ हाइकिंग भी जोरदार रहेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article