Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महिला ने किया लेम्बोर्गिनी की छत पर डांस, हुआ बड़ा नुकसान, वीडियो वायरल

07:00 AM Apr 20, 2024 IST | Khushboo Sharma

Lamborghini Viral Video : सोशल मीडिया के जमाने में, इंफ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स अक्सर रील या वीडियो रिकॉर्ड करते हुए देखे जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर फेमस और वायरल होने के लिए लोग अक्सर जोखिम भरे काम और अजीबोगरीब स्टंट करते हुए भी देखे जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Lamborghini Viral Video) हो रहा है जिसमें एक महिला लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) के ऊपर चढ़ कर डांस करते हुए दिखाई दे रही है और उसकी विंडस्क्रीन तोड़ रही है।

वायरल हो रहा वीडियो

MC dances on top of car and breaks the windshield 🤦‍♂️
byu/EthanthegamerGD inImTheMainCharacter

Courtsey : वायरल वीडियो को @u/EthanthegamerGD नाम के अकाउंट से Reddit पर पोस्ट किया गया

रेडिट पर शेयर किए गए वीडियो (Lamborghini Viral Video) में टिकटॉकर को गुलाबी ट्यूब टॉप और सफेद स्केटर शर्ट पहने हुए देखे जा सकता है। इस टिकटॉकर को एक नीली लेम्बोर्गिनी के हुड, उसकी विंडस्क्रीन और उसकी छत पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही टिकटॉकर उस लेम्बोर्गिनी पर कदम रखती है, विंडशील्ड टूट जाती है, जिससे शीशे में एक बड़ी दरार भी आ जाती है। हालांकि वह इसे नोटिस करती है और एक सेकंड के लिए हैरान भी हो जाती है, फिर भी वह प्लान के अनुसार अपना डांस पूरा करना कंटिन्यू रखती है।

Reddit वीडियो (Lamborghini Viral Video) के कैप्शन में लिखा था, ''लोग सिर्फ व्यूज और लाइक पाने के लिए ऐसा क्यों करते हैं?'' वीडियो (Lamborghini Viral Video) की सही तारीख और स्थान का अभी कुछ पता नहीं लग पाया है। बता दें कि इससे पहले भी, टिकटॉक यूजर @snowbunnyjelly के रूप में पहचानी जाने वाली महिला ने कारों पर कीचड़ फेंकने, उनकी छतों पर कूदने और उन पर चमगादड़ फेंकने के कई वीडियो शूट किए हैं।

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

वायरल हो रहे वीडियो (Lamborghini Viral Video) को @u/EthanthegamerGD नाम के अकाउंट से Reddit पर पोस्ट किया गया है। बहुत से लोग अब इस वायरल वीडियो (Lamborghini Viral Video) पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''विंडशील्ड को ऐसे तोड़ दिया जैसे कुछ नहीं हुआ।'' दूसरे ने कमेंट किया, ''जब उसने देखा तो उसके चेहरे का भाव।'' तीसरे ने कहा, ''वह विंडशील्ड बहुत कमजोर थी। उसे 90 पाउंड का होना चाहिए।'' एक अन्य ने लिखा, ''एक चतुर व्यक्ति को जैसे ही पता चलता है कि उन्होंने गड़बड़ कर दी है, वह रिकॉर्डिंग बंद कर देगा और नुकसान की भरपाई करेगा, न कि अपना वीडियो जारी रखेगा कि अधिक नुकसान क्यों पहुंचा रहा है।''

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article