For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

2011 में गई महिला की नौकरी, अब हंसते-खेलते बिजनेस से कमाती है लाखों रुपये

07:00 AM Mar 19, 2024 IST | Ritika Jangid
2011 में गई महिला की नौकरी  अब हंसते खेलते बिजनेस से कमाती है लाखों रुपये

दुनिया में ऐसे कई लोग है जिनकी जिंदगी नौकरी पर टिकी होती है। ऐसे भी कई लोग है जो एक दिन में ही दो-दो नौकरी करते हैं ताकि वह अपनी जीविका चला पाएं। हालांकि कई बार नौकरी करने वाले व्यक्ति के जीवन में एक पल ऐसा भी आता है जब उसे नौकरी से अचानक निकाल दिया जाता है।

sandra james cat butler business

यह खबर किसी के लिए भी बड़े झटके से कम नहीं होती। अब ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ भी जिसे अचानक उसकी नौकरी से निकाल दिया गया और फिर उसने अपना खुद का बिजनेस खोलकर ऐसा काम किया कि वही अब हंसते-खेलते करोड़ों रुपये कमा रही है।

2011 में गई थी महिला की नौकरी

सैंड्रा जेम्स (Sandra James )नामक 53 साल की यह महिला इंग्लैड की रहने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैंड्रा जब 22 साल की थीं, तभी से वो नौकरी कर रही हैं और अपनी नौकरी से वह काफी खुश भी थीं। उन्होंने सोचा था कि वह इसी नौकरी से अपनी जिंदगी गुजार लेंगी, पर ऐसा नहीं हो सका। साल 2011 में जब दुनियाभर में मंदी आई थी, तब लाखों लोगों की नौकरियां गई थीं। उनमें सैंड्रा भी शामिल थीं।

sandra james cat butler business

उस समय वह कंपनी में फाइनेंसियल सर्विस मैनेजर के पोस्ट पर काम कर रही थीं और उनकी सैलरी 50 लाख रुपये सालाना थी। लेकिन जब नौकरी गई तो उन्हें समझ ही नहीं आया की ये हुआ क्या।

शुरू किया ये बिजनेस

दरअसल, सैंड्रा के सामने दूसरी परेशानी उनकी उम्र थी क्योंकि जब उन्हें नौकरी से निकाला गया उस समय वह 40 साल की थी। ऐसे में जल्द से जल्द नौकरी का मिलना थोड़ा मुश्किल था। अब इस मुश्किल घड़ी में उन्होंने नौकरी के बारे में न सोचकर कुछ अपना करने के बारे में सोचा।

sandra james cat butler business

सैंड्रा ने बताया कि उन्हें शुरुआत से ही जानवरों से प्यार था, ऐसे में उन्होंने इसी को अपना बिजनेस बनाने के बारे में सोचा। काफी सोच-विचार करने के बाद उन्होंने अपना काम शुरू किया और एक ‘कैट बटलर’ के तौर पर काम करने लगीं। बता दें, ‘कैट बटलर’ का अर्थ होता है दूसरों की पालतू बिल्लियों को पालना, उनकी देखरेख करना।

हर साल कमाती है करोड़ों रुपये

सैंड्रा ने बताया कि शुरू में तो उन्हें काफी कम काम मिलता था, क्योंकि लोग उनके बारे में जानते नहीं थे, लेकिन कुछ महीने काम करने के बाद मार्केट में उनकी डिमांड बढ़ने लगी। इसके बाद साल 2015 में उन्होंने अपना एक सेंटर खोल लिया। सैंड्रा कहती हैं कि कई लोग ऐसे हैं, जो अपने परिवार के साथ कहीं घूमने-फिरने जाते हैं तो उनके पास अपनी पालतू बिल्लियों को देखरेख के लिए छोड़ जाते हैं। इसी काम से सैंड्रा अब हर साल लगभग 2 करोड़ रुपये की कमाई कर रही हैं। अब आसपास के इलाकों में भी उन्होंने कई सेंटर खोल लिए हैं और इन सेंटर में कई कर्मचारी नौकरी भी करते हैं। ऐसे में एक नौकरी करने वाली महिला से वह अब नौकरी देने वाली महिला बन गई हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×