For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लापता कुत्ते के पोस्टर हटाने पर महिला ने शख्स का पकड़ा गला, मारपीट का Video हुआ Viral

02:24 PM Sep 24, 2023 IST | Gulshan Kumar Jha
लापता कुत्ते के पोस्टर हटाने पर महिला ने शख्स का पकड़ा गला  मारपीट का video हुआ viral

Noida Woman Viral Vidoe: बीते दिनों सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें कत्तों का मुद्दा जुड़ा हुआ था। अब इसी सिलसिलें में एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक महिला एक आदमी का कॉलर पकड़े दिख रही है। वीडियो वायरल हुआ तो सवाल उठना भी जायज था। आखिर उस महिला ने ऐसा क्यों  किया? आपके मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा। सभी बातों को जाननें के लिए इस खबर को पूरा पढ़े।

वीडियो में आप देख सकते है कि महिला शख्स के साथ के साथ काफी गलत तरीके से पेश आती है। वह महिला ने शख्स के चेहरे पर वार करने की भी कोशिश करती है लेकिन वह समय रहते वार को रोकने में सफल हो जाता है। बताया गया है कि उनके लापता कुत्ते के पोस्टर हटाने को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई।

वीडियो देखें

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह वीडियो नोएडा सेक्टर 75 के एम्स गोल्फ एवेन्यू सोसाइटी का है, जो अब सभी जगहों पर वायरल हो रहा है। साथ ही ये भी जानकारी है कि वीडियों में दिखने वाले दोनो लोगएक ही अपार्टमेंट ब्लॉक के रहने वाले हैं। हमें मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले अपने कुत्ते के लापता होने के बाद महिला ने हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के आसपास कुछ पोस्टर चिपकाए थे। दिवाली से पहले पेंटिंग का काम शुरू होने के कारण शख्स ने पोस्टर हटा दिए थे।

जिसके बाद ये मामला शुरू हो गया। दोनों के बीच के विवाद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  जिसके बाद शख्स ने पास के सेक्टर 113 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इस मामलें में अब  पुलिस का कहना है कि शख्स के शिकायत पर और वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Gulshan Kumar Jha

View all posts

मेरा नाम गुलशन कुमार झा है। मैं 2022 से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मैंने पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई नोएडा से की हैं। अपने प्रोफेशनल जिंदगी की शुरुआत मैंने न्यूज24 में इंटर्न के रूप में काम किया, जिसके बाद रिपब्लिक इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म में एंकर के रूप में काम करते हुए नई-नई चीजों को सिखा। पॉलिटिक्स, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग समेत इंटरनेशनल बीट पर अच्छी कमांड रखते हुए अभी मैं पंजाब केसरी.कॉम में कंटेंट राइटर और एंकर के रूप में काम कर रहा हूं।

Advertisement
×