W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hair Dryer Burst : हेयर ड्रायर फटने से महिला के दोनों हाथ कटे, जांच शुरू

Hair Dryer Burst: कर्नाटक से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हेयर ड्रॉयर फटने से दिवंगत पूर्व सैनिक की पत्नी बुरी तरह घायल हो गई। उनके दोनों हाथ कट गए।

01:28 AM Nov 20, 2024 IST | Ranjan Kumar

Hair Dryer Burst: कर्नाटक से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हेयर ड्रॉयर फटने से दिवंगत पूर्व सैनिक की पत्नी बुरी तरह घायल हो गई। उनके दोनों हाथ कट गए।

hair dryer burst   हेयर ड्रायर फटने से महिला के दोनों हाथ कटे  जांच शुरू
Advertisement

Hair Dryer Use: कर्नाटक के बागलकोट के इल्कल कस्बे में हेयर ड्रायर में विस्फोट से दिवंगत पूर्व सैनिक की पत्नी बसम्मा यारानल गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके दोनों हाथ कट गए। इस कारण घर में खून फैल गया। 2017 में जम्मू-कश्मीर में शॉर्ट-सर्किट के कारण पूर्व सैनिक पापन्ना की मृत्यु हो गई थी।

पड़ोसी का था ऑर्डर

बताया जाता है कि हेयर ड्रायर वाला पार्सल शशिकला नामक महिला के नाम पर था, जिनके पति भी पूर्व सैनिक थे और उनकी भी मृत्यु हो हो चुकी है। डीटीडीसी कूरियर के जरिए भेजे गए पार्सल में शशिकला का नाम और मोबाइल नंबर था। जब कूरियर सेवा ने उनसे संपर्क किया तो शशिकला शहर से बाहर थीं। ऐसे में शशिकला ने बसम्मा से कहा कि वह पार्सल ले लें और खोलकर चेक कर लें। पार्सल लेने के बाद बसम्मा ने खोला तो उसमें हेयर ड्रायर था। इस दौरान एक पड़ोसी ने बसम्मा से इसे चालू कर दिखाने के लिए कहा। इसके बाद बसम्मा ने जैसे ही प्लग इन किया, वैसे ही हेयर ड्रॉयर फट गया।

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

हेयर ड्रायर के फटने से बसम्मा घायल हो गईं। उन्हें तुरंत इल्कल के निजी अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद इल्कल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। पार्सल भेजने वाले पर संदेह भी पैदा हो गया है। बागलकोट एसपी अमरनाथ रेड्डी ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है कि ऑर्डर किसने एवं भुगतान किसने किया? हेयर ड्रायर डिलीवर एड्रेस तक कैसे पहुंचा? पुलिस के अनुसार, हेयर ड्रायर विशाखापत्तनम में बना था और बागलकोट से भेजा गया था। देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ranjan Kumar

View all posts

Advertisement
×