For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

तपती धूप में लड़की ने की रिक्शेवाले की मदद, वीडियो देख किसी ने की सराहाना किसी ने किया ट्रोल

03:35 PM Jun 06, 2024 IST | Ritika Jangid
तपती धूप में लड़की ने की रिक्शेवाले की मदद  वीडियो देख किसी ने की सराहाना किसी ने किया ट्रोल

Woman Helps Struggling Rickshaw Puller: देश के कई हिस्सों में लोग इस समय भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। तपती दोपहर लोगों को घर में बैठने पर मजबूर कर रही है। लेकिन लोगों की मजबूरी होती है और घर चलाने के लिए उन्हें बिना मौसम (Woman Helps Struggling Rickshaw Puller)  देखें अपना काम करना होता है। वहीं कई लोग तो तपती दोपहर में भारी-भारी सामान लेकर फ्लाईओवर पर चढ़ते हैं, ये काम बड़ी ही मेहनत का होता है।

Woman Helps Struggling Rickshaw Puller
Source-Google Images

हालांकि कई लोग अपनी बाइक या स्कूटी से धक्का लगाकर उनकी रिक्शा का फ्लाईओवर (Woman Helps Struggling Rickshaw Puller) के ऊपर तक पहुंचाने में मदद करते हैं। लेकिन अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें महिला को एक रिक्शा चालक की मदद करने के लिए दौड़ते हुए दिखाया गया है जो एक बड़े एयर कूलर गाड़ी को फ्लाईओवर पर चढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहा है।

लड़की ने की रिक्शेवाली की मदद

Woman Helps Struggling Rickshaw Puller: बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में चिलचिलाती धूप में जब चालक मेहनत (Woman Helps Struggling Rickshaw Puller) कर रहा होता है, तो महिला उसकी मदद करने के लिए आगे आती है। वह पीछे से गाड़ी को धक्का देना शुरू करती है, जिससे बोझ हल्का होता है और थके हुए चालक को कुछ राहत मिलती है।

ये वीडियो @Gulzar_sahab ने शेयर किया है। 

महिला उसकी ठेला गाड़ी को धक्का देती है और कुछ देर बाद अपने दोस्तों को भी मदद के लिए बुलाती है। इसके बाद आखिरकार फ्लाईओवर के शीर्ष पर पहुंचा देती है। एक बार जब वे अपने स्थान पर पहुंच जाते हैं, तो महिला ड्राइवर (Woman Helps Struggling Rickshaw Puller) से गाड़ी रोकने के लिए कहती है। इसके बाद महिला उन्हें लंच बॉक्स और पानी की बोतल देती है। साथ ही उन्हें पीले रंग का एक गमछा देते हुए कहती है जब धूप लगे तो आप इसे ओढ़ लें।

वीडियो देख लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

इस वीडियो को एक्स पर @Gulzar_sahab ने शेयर किया है। साथ ही लिखा, यह है असली पापा की परी। वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वहीं यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर ने लड़की के काम की सराहाना (Woman Helps Struggling Rickshaw Puller)  की तो किसी ने कहा कि कैमरे के सामने ही सभी की अच्छाई आती है और कैमरा बंद करते ही सब नॉर्मल।

Woman Helps Struggling Rickshaw Puller
Source-Google Images

एक यूजर ने लिखा, वीडियो बनाने के लिए वहीं खड़े थे। जबकि अन्य ने लिखा, 'अगर विडियो के लिए ये सब किया गया है तब भी श्रेष्ठ(Woman Helps Struggling Rickshaw Puller)  है कम से कम किसी की मदद हो रही है साथ में अच्छी सीख भी है उन के लिए जो उटपटांग विडियो बनाते है।'

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×