Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महिला ने अपने Baby Shower में रखी अंतिम संस्कार की थीम, कारण जान रह जाएंगे हैरान...

12:03 PM Sep 25, 2023 IST | Ritika Jangid

मां बनना एक महिला के जीवन का सबसे खूशनूमा पल होता है या कहिए की एक महिला के लिए मां बनना सपना होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ महिलाएं ऐसी भी है जिन्हें मां बनना नहीं पसंद क्योंकि वे सोचती है कि एक बच्चे को जन्म देने के बाद उनके शरीर में बदलाव आएंगे और वे बच्चे को कैसे पालेंगी। हालांकि कई महिलाओं के पास मां बनने की खुशी न दिखाने के कई कारण होते है। अब ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ जिसने अपनी प्रेग्नेंसी में बेबी शॉवर काले कपड़ों में बनाया।

Advertisement

बता दें, इस महिला का काले रंग में बेबी शॉवर कराने का मकसद ये नहीं था कि उसे बच्चा नहीं चाहिए था, बल्कि महिला ने अपनी प्रेग्नेंसी को अलग तरीके से मनाने के लिए ये गेटअप लिया था। दरअसल, 23 साल की चेरिडन लॉग्सडन (Cheridan Logsdon) लुइसविल की रहने वाली है और केंचुकी स्टेट यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट होने जा रही है। इस दौरान उन्होंने डार्क मेकअप को काले रंग के कपड़ें पहनकर बेबी शॉवर करवाया।

चेरिडन ने फेसबुक पर अपनी प्रेग्नेंसी को सेलिब्रेट करते हुए पोस्ट डाली, जिसमें उसने काले रंग का नकाब पहना हुआ है और वे अपनी आंखों से आंसू पोंछते हुए दिख रही है। वहीं, उसके हाथ में सोनोग्राफी की रील भी मौजूद है। बता दें, चेरिडन ने फेसबुक पर अपनी प्रेग्नेंसी को सेलिब्रेट करते हुए पोस्ट डालते हुए लिखा - 'आखिकार यंग और अमीर आंटी मां बनने जा रही है'।

बता दें, चेरिडन का कहना है कि उन्होंने ये अलग फोटोशूट कराया ज़रूर है लेकिन मां बनने को लेकर वे काफी एक्साइटेड हैं। मालूम हो, बेबी शॉवर में ऐसा हुलिया लेने का कारण है कि उनकी अब बिना बच्चों की ज़िंदगी की विदाई हो गई है। इसी को RIP कहने के लिए उन्होंने अंतिम संस्कार की थीम रखी है। हालांकि इस फोटो को अभी तक 15 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, लोगों को चेरिडन का ये नया अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

Advertisement
Next Article