उत्तरी दिल्ली के कृष्ण विहार में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट से महिला की मौत, एक घायल
दिल्ली के कृष्ण विहार में सिलेंडर विस्फोट से घर का आधा हिस्सा ढहा, एक महिला की मौत
Woman killed : दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि उत्तरी दिल्ली के कृष्ण विहार इलाके में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट होने से 24 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गई।
दिल्ली फायर सर्विस ने एक बयान में कहा, “कृष्ण विहार के आरडी पब्लिक स्कूल के पास क्यू-ब्लॉक से सिलेंडर में विस्फोट की सूचना मिली थी। दो दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हुआ था। एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के कारण घर का आधा हिस्सा (जी 1 मंजिल) ढह गया, ।
बयान में कहा गया कि 24 वर्षीय रजनी नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला रेणु (20) 18 प्रतिशत जल गई और उसे सीएटीएस एम्बुलेंस द्वारा संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।