टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

इस लड़की को मंगेतर ने छोड़ दिया था 'मोटापे' के कारण, अब बनी 'मिस ग्रेट ब्रिटेन'

अगर कोई मुझसे कुछ साल पहले यह कहता कि मैं मिस ग्रेट ब्रिटन बनूंगी तो मैं उसकी बात पर कभी यकीन नहीं करती। ऐसा हम नहीं बल्कि 26 साल की जेन एटिक कह रही हैं।

12:05 PM Feb 27, 2020 IST | Desk Team

अगर कोई मुझसे कुछ साल पहले यह कहता कि मैं मिस ग्रेट ब्रिटन बनूंगी तो मैं उसकी बात पर कभी यकीन नहीं करती। ऐसा हम नहीं बल्कि 26 साल की जेन एटिक कह रही हैं।

अगर कोई मुझसे कुछ साल पहले यह कहता कि मैं मिस ग्रेट ब्रिटन बनूंगी तो मैं उसकी बात पर कभी यकीन नहीं करती। ऐसा हम नहीं बल्कि 26 साल की जेन एटिक कह रही हैं। पिछले 2 सालों में 100 पाउंड लगभग 46 किलो वजन जेन ने कम किया है। 
वजन कम करने का फैसला जेन ने तब लिया था जब उनके एक्स मंगेतर ने उन्हें मोटापे के चलते छोड़ दिया था। उसके बाद तो अपनी डाइट को जेन ने कंट्रोल किया और जिम शुरु कर दिया। 2 सालों में अपने ऊपर जेन ने बहुत मेहनत की और अब वह मिस ग्रेट ब्रिटेन 2020 आज बन गई हैं। 
जिम जाती हैं हफ्ते में 5 बार

जेन ने अपने वजन पर बात करते हुए कहा, कुछ सालों पहले की और मेरी आज कि जिंदगी में दिन-रात का अंतर है। मैं काफी बेहतर खाती हूं, मैं एक डाइट फॉलो नहीं करती। लेकिन मैं उसके बारे में सोचती हूं कि मैं ज्यादा क्या खाती हूं। मैं अब भी खाने का लुत्फ उठाती हूं। अब मैं हफ्ते में 5 बार जिम जाती हूं, जो मुझे बहुत पसंद है। यह मेरी जिंदगी से जुड़ गया है और इसने मेरी कई तरह से मदद की है। 
एक्टिव हैं इंस्टाग्राम पर

बता दें कि इंस्टाग्राम पर जेन के 5 हजार से ज्यादा फोल्लोवेर्स हैं। इंस्टाग्राम पर जेन बहुत सक्रिय रहती हैं। आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से उनके जिंदगी में आए बदलाव को अच्छे से देख सकते हैं। 
शौक है सिंगिंग का भी

प्रेरित कर रही हैं दूसरों को

वजन घटा चुकी हैं 50 किलो तक

वजन जब 100 किलो से ज्यादा था
अपना वजन 109 से 56 किलो तक लाने में जेन को 2 साल का समय लगा। बता दें कि Miss Scunthorpe और मिस इंग्लैंड 2018 की रनअरप भी जेन रह चुकी हैं। कई लोगों को जेन की कहानी बहुत प्रेरित करती है। वह कहती हैं कि अगर कुछ पाने की ठान लो तो सब कुछ मुमकिन है। बता दें कि वजन घटाने के लिए उनके मंगेतर के अलावा दूसरी चीज ने भी प्रेरित किया था। उनकी फेवरेट ड्रेस जो उन्‍हें फीट नहीं होती थी। 
Advertisement
Advertisement
Next Article