For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिला ने बनाई Dry Fruit Jewellery, वीडियो वायरल होने पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

08:09 AM Feb 18, 2024 IST | Khushboo Sharma
महिला ने बनाई dry fruit jewellery  वीडियो वायरल होने पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

Jewellery of Dry Fruits : शादी जैसे बड़े फंक्शन्स के लिए लोग अच्छे से तैयार होना और अच्छे गहने पहनना पसंद करते हैं। बहुत से लोग ऐसे होते है जो कि ब्यूटी मेकओवर और डेडिकेटेड ज्वेलरी अरेंजमेंट करना पसंद करते हैं जबकि कुछ लोग क्लासिक ट्रेडिशनल (Jewellery of Dry Fruits) को भी परेफरेंस देते हैं। बहुत से लोग ऑनलाइन देखे गए नए ट्रेंड्स को आज़माना भी पसंद करते हैं।

Jewellery of Dry Fruits
Jewellery of Dry Fruits

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला एक ख़ास अवसर के लिए, संभवतः बच्चे के जन्म के लिए, एक अनोखे ज्वेलरी का मेकओवर करा रही है। वीडियो में आभूषणों (Jewellery of Dry Fruits) को सूखे मेवों से सजाया गया है और इंस्टाग्राम अकाउंट @vasudhaa_makeover की वीडियो में कैमरा सभी अलग-अलग सीन्स को विस्तार से दिखाता है।

यहां देखें ये अनोखा वायरल वीडियो

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @vasudhaa_makeover नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

ये वायरल वीडियो (Jewellery of Dry Fruits) सभी सीन्स को बहुत अच्छे से दिखा रहा है, जिसमें एक महिला को हार, कंगन, झुमके, एक हेयरबैंड, एक बेल्ट और अपने बालों के लिए विशेष गहने जैसी कई सुंदर चीजें पहने हुए दिखाया गया है। इन अलग-अलग एक्सेसरीज (Jewellery of Dry Fruits) को बादाम, काजू, पिस्ता और हरी इलायची जैसे स्वादिष्ट मेवों और मसालों से सजाया गया है।

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

Jewellery of Dry Fruits
Jewellery of Dry Fruits

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो (Jewellery of Dry Fruits) को 11 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बहुत से लोगों ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए हैं। एक यूज़र का कहना है- "लोग अब भी खाना बर्बाद करके फंक्शन क्यों सेलिब्रेट कर रहे हैं?" दूसरे शख्स ने कहा- "भोजन की बर्बादी......कृपया इसे रोकें......।"

तीसरे यूज़र ने कमेंट किया कि- "इसका मतलब है आज कल ड्राई फ्रूट्स (Jewellery of Dry Fruits) सोने के भाव बिक रहे हैं" एक यूज़र का कहना है कि-"न्यू ट्रेंड: सूखे मेवों की ज्वेलरी।" "बहुत अमीर लोग।" एक यूज़र का का कहना है- "केवल मेरे दोस्त जैसे खाने के शौकीन ही इसे पसंद करेंगे।" अन्य का कहना है कि- "अच्छा है, भूख लगे तो नोच के खालो।"

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×