For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिल ना भरने के लिए महिला ने होटल के खाने में डाला बाल, CCTV में कैद हुआ नजारा

10:38 AM Nov 16, 2023 IST | Khushboo Sharma
बिल ना भरने के लिए महिला ने होटल के खाने में डाला बाल  cctv में कैद हुआ नजारा

Woman puts hair in hotel food : हर कोई एक महंगे होटल में जाना और वहां खाना पसंद करता है। लेकिन बिल भरने की बारी पर कुछ लोग सोचने लगते है। इतना ही है बल्कि कुछ लोग तो इससे बचने के लिए अजीबोगरीब तरीका भी निकाल लेते है।

Woman puts hair in hotel food
Woman puts hair in hotel food

इसी तरह का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया साइट्स पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में एक महिला बिल न भरने के लिए खाने में बाल (Woman puts hair in hotel food) डालते हुए देखी जा सकती है और उसकी यह करतूत होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है।

CCTV में कैद हुआ नजारा

Courtesy: CCTV को फेसबुक पेज (The Observatory) पर साझा किया गया

खबरों के अनुसार, ये घटना का वीडियो ब्रिटेन का है। एक महिला जो रेस्तरां में आई थी, उसने डिनर करते समय एक योजना बनाई। उनका इरादा रेस्टोरेंट के इमेज को बेकार करने की धमकी देकर फ्री में खाना खाने का था लेकिन रेस्तरां के मालिक ने उनकी ये प्लान फेल कर दिया क्योंकि इस घटना का सारा फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया था।

लोगों ने वीडियो पर दिए अपने रिएक्शन

Woman puts hair in hotel food
Woman puts hair in hotel food

CCTV को फेसबुक पेज (The Observatory) पर साझा किया गया है। 40 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से महिला अपने साथी से बात करते हुए अपना बाल तोड़कर खाने में डाल देती है। बता दें कि ये वीडियो इंग्लैंड के फेमस रेस्टोरेंट ब्लैकबर्न, ऑब्जर्वेटरी का है। सोशल मीडिया यूज़र्स महिला की इस करतूत से काफी निराश दिखाई दिए है। इस वीडियो को हजारों की संख्या में व्यूज और लिखे मिलें है। इतना ही है बहुत से लोगों ने कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दिए है। एक यूज़र ने लिखा- ये बहुत घिनौनी हरकत है। दूसरे ने कमेंट किया- पुलिस के पास जाना चाहिए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×