For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मरने के बाद स्वर्ग पहुंचने का महिला ने किया दावा, इस कारण दरवाजे से ही आई वापस

मरने के बाद स्वर्ग पहुंचने का महिला ने किया दावा, इस कारण दरवाजे से ही आई वापस

01:31 AM Oct 27, 2024 IST | Ritika Jangid

मरने के बाद स्वर्ग पहुंचने का महिला ने किया दावा, इस कारण दरवाजे से ही आई वापस

मरने के बाद स्वर्ग पहुंचने का महिला ने किया दावा  इस कारण दरवाजे से ही आई वापस

Woman Returned From Heaven: स्वर्ग और नरक के बारे में तो हम सभी ने सुना और पढ़ा है। कुछ लोग इन बातों को मनगढ़ंत कहानी बताते हैं तो कुछ इन पर यकीन करते हैं। लेकिन ये सच है या नहीं इसके बारे में एक व्यक्ति मरने के बारे में ही जान सकता है। और एक बार जिस व्यक्ति के प्राण उसके शरीर से निकल जाए तो वह वापस नहीं आता है। पर अब एक महिला ने दावा किया है कि वह स्वर्ग से लौटकर वापस आई है।

महिला ने स्वर्ग में जाने का किया दावा

कनाडा की रहने वाली एम्बर नामक महिला का दावा है कि वह थोड़ समय के लिए दूसरी दुनिया में चली गई थी। महिला ने एक इंटरव्यू में बताया कि कि मृत्यु मेरे जीवन की सबसे अविश्वसनीय चीज थी। अपनी कहानी बताते हुए महिला ने कहा कि मुझे डबल ब्रेन स्ट्रोक आया था। जिसके बाद डॉक्टरों ने मेरे बचने के चांस को 50-50 बताया। एक समय तो ऐसा आ गया था कि मेरे बचने के चांस बिल्कुल ना के बराबर थे।

मरने के बाद स्वर्ग पहुंची महिला

Woman Returned From Heaven: महिला ने बताया कि मेरे परिवार वालों ने तो मान लिया था कि मेरी मृत्यु हो चुकी है। इस दौरान मैंने नर्सों को अपने बच्चे से कहते सुना कि अगर आपको अपनी मां से कुछ कहना है तो कह लो, क्योंकि तुम शायद उसे फिर कभी नहीं देख पाओगे। ये सारी बातें मैं हैरान होकर सुन रही थी। मैं बेहोशी की हालत में बस बड़बड़ा रही थी। जबकि सच कहूं तो मैं उनसे बात करने की कोशिश कर रही थी। मैं अपने बच्चों को उनके दादा-दादी द्वारा हॉस्पिटल ले जाते हुए भी देख सकती थी। मैं अपने पति को मेरे शरीर पर रोते हुए देख रही थी।

स्वर्ग में दिखा ये नजारा

एम्बर आगे बताती है कि वह मैं खुद को इन सबके बाद धरती छोड़कर प्रकाश की तरफ जा रही थी। इस दौरान मुझे काफी बुरा लग रहा था क्योंकि मैं अपने परिवार को छोड़कर जा रही थी। लेकिन मैं बिल्कुल भी नहीं डरी क्योंकि मुझे पता था कि सब ठीक होने वाला है। इसके मैं सीधा स्वर्ग के दरवाजे पर पहुंच गई। वहां मेरे पैरों के नीचे घास थी। जिसे मैं महसूस कर सकती थी। यहां रहने वाला हर शख्स बहुत खुश दिख रहा था। इन्हें देखकर ये समझ आ रहा था कि ये सभी वो लोग हैं, जिन्होंने अपने जीवन में अच्छे कर्म किए हैं।

इसलिए स्वर्ग से वापस आई महिला

इसके बाद मेरे सामने आए फरिश्ते ने मुझे दो ऑप्शन दिए कि मैं या तो यही रहूं या फिर वापस अपने शरीर में चली जाऊ। हालांकि ये निर्णय मेरे लिए बिल्कुल आसान नहीं था क्योंकि मैं यहां रहना चाहती थी लेकिन मुझे अपने घर भी वापस जाना था। इसके बाद मैंने अपनी आंखें बंद की और मैं वापस अपने शरीर में आ गई। जिसके बाद मैं नॉर्मल हो गई। ये सब देख डॉक्टर्स भी हैरान थे। उनका कहना था कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×