
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने एक महिला की उसके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी और उसके भतीजे को घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि महिला की पहचान अमरीन भट के रूप में की गयी है।
पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
कश्मीर जोन की पुलिस ने एक ट्वीट करके कहा, ‘‘रात करीब सात बजकर 55 मिनट पर आतंकवादियों ने जिले के चदूरा इलाके के हुशरू निवासी खजीर मोहम्मद भट की बेटी अमरीन भट को घर पर ही गोली मार दी। उसे घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’
नाबालिग भी घटना में घायल
पुलिस ने बताया कि इस घटना में महिला का 10-वर्षीय नाबालिग भतीजा फरहान जुबैर भी घायल हो गया है। वह घटना के वक्त घर पर ही था और उसकी बांह में गोली लगी है।इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की धर-पकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया है।