देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
दुनिया में पैसा कमाना सबसे बड़ी चीज है, कुछ लोग दिन रात मेहनत करके 30-40 हजार रुपये कमाते हैं तो कुछ लोग एक ही दिन में घर बैठे हजारों रुपये कमा लेते हैं। वहीं, कुछ लोग अपनी नौकरी के साथ साइड बिजनेस करके ही लाखों रुपये कमा लेते हैं। अब ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ जिसने अपनी नौकरी छोड़ ऐसा बिजनेस किया कि उसकी किस्मत की खुल गई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिजा यिजेल नामक महिला नौकरीपेशा होने के साथ-साथ एक मां भी हैं। ऐसे में नौकरी करने के साथ बच्चे को संभालना ब्रिजा के लिए काफी मुश्किल हो गया था। जिसके चलते वह नौकरी छोड़ देती है, लेकिन नौकरी छोड़ने के बाद उसके सामने सवाल था कि आय कहां से आएगी? इस जवाब को ढूंढते हुए ब्रिजा ने अंगूरों से साइड बिजनेस शुरू कर दिया।
अंगूर से शुरू किए गये बिजनसे से ब्रिजा अब घर बैठे-बैठ अच्छी खासी कमाई कर लेती है साथ ही बच्चों की देखभाल भी अच्छे से हो जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिजा अंगूर से एक खास तरह की कैंडी बनाती हैं, जो काफी महंगी बिकती है। वह सिर्फ 158 रुपये में अंगूर का एक गुच्छा खरीदती हैं और उसमें से 10 अंगूरों का इस्तेमाल करके कैंडी का एक पैकेट बनाती हैं और उसे करीब 844 रुपये में बेचती हैं। वह एक घंटे में अंगूर के गुच्छों से कैंडी के कई पैकेट तैयार कर लेती हैं और उसे बेचकर करीब 16 हजार रुपये की कमाई करती हैं।
ब्रिजा बताती हैं कि अंगूरों से कैंडी बनाने के लिए वह चीनी, कॉर्न सिरप, लाल फूड कलर और मैक्सिकन स्पाइस ताजिन का इस्तेमाल करती हैं। उनकी बनाई कैंडी की मार्केट में खूब डिमांड है। यही नहीं बल्कि कई लोग तो उनके घर आकर भी कैंडी का ऑर्डर दे जाते हैं और फिर तैयार हो जाने पर उसे खुद ही ले भी जाते हैं। इससे उनका डिलीवरी का खर्च भी बच जाता है।