For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नौकरी छोड़ महिला ने अंगूर से शुरू किया बिजनेस, देखते ही देखते बन गई लखपति!

03:28 PM Apr 11, 2024 IST | Ritika Jangid
नौकरी छोड़ महिला ने अंगूर से शुरू किया बिजनेस  देखते ही देखते बन गई लखपति

दुनिया में पैसा कमाना सबसे बड़ी चीज है, कुछ लोग दिन रात मेहनत करके 30-40 हजार रुपये कमाते हैं तो कुछ लोग एक ही दिन में घर बैठे हजारों रुपये कमा लेते हैं। वहीं, कुछ लोग अपनी नौकरी के साथ साइड बिजनेस करके ही लाखों रुपये कमा लेते हैं। अब ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ जिसने अपनी नौकरी छोड़ ऐसा बिजनेस किया कि उसकी किस्मत की खुल गई।

woman started a side hustle using a punnet of grapes

बच्चों के लिए छोड़ी नौकरी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिजा यिजेल नामक महिला नौकरीपेशा होने के साथ-साथ एक मां भी हैं। ऐसे में नौकरी करने के साथ बच्चे को संभालना ब्रिजा के लिए काफी मुश्किल हो गया था। जिसके चलते वह नौकरी छोड़ देती है, लेकिन नौकरी छोड़ने के बाद उसके सामने सवाल था कि आय कहां से आएगी? इस जवाब को ढूंढते हुए ब्रिजा ने अंगूरों से साइड बिजनेस शुरू कर दिया।

woman started a side hustle using a punnet of grapes

10 अंगूरों से कमाती है 844 रुपये

अंगूर से शुरू किए गये बिजनसे से ब्रिजा अब घर बैठे-बैठ अच्छी खासी कमाई कर लेती है साथ ही बच्चों की देखभाल भी अच्छे से हो जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिजा अंगूर से एक खास तरह की कैंडी बनाती हैं, जो काफी महंगी बिकती है। वह सिर्फ 158 रुपये में अंगूर का एक गुच्छा खरीदती हैं और उसमें से 10 अंगूरों का इस्तेमाल करके कैंडी का एक पैकेट बनाती हैं और उसे करीब 844 रुपये में बेचती हैं। वह एक घंटे में अंगूर के गुच्छों से कैंडी के कई पैकेट तैयार कर लेती हैं और उसे बेचकर करीब 16 हजार रुपये की कमाई करती हैं।

woman started a side hustle using a punnet of grapes

मार्केट में है कैंडी की डिमांड

ब्रिजा बताती हैं कि अंगूरों से कैंडी बनाने के लिए वह चीनी, कॉर्न सिरप, लाल फूड कलर और मैक्सिकन स्पाइस ताजिन का इस्तेमाल करती हैं। उनकी बनाई कैंडी की मार्केट में खूब डिमांड है। यही नहीं बल्कि कई लोग तो उनके घर आकर भी कैंडी का ऑर्डर दे जाते हैं और फिर तैयार हो जाने पर उसे खुद ही ले भी जाते हैं। इससे उनका डिलीवरी का खर्च भी बच जाता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×