देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
दुनिया में ऐसे कई लोग है जो एक ही महीने में लाखों-करोड़ों की कमाई कर लेते हैं। कोई जॉब से तो कोई बिजनेस करके। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी है जिनके पास काफी यूनिक आइडिया होते है और वह उस आइडिया को अपनाकर एक बिजनेस सेटअप करते हैं और उससे लाखों-करोड़ों की कमाई कर लेते हैं।
अब इसी लिस्ट में शामिल है एक महिला का नाम जो बहुत सा आम या कहे की अजीबोगरीब बिजनेस करके ही लाखों-करोड़ें रुपये प्रति महीने कमा रही हैं। जब हम आपको महिला के काम के बारे में बताएंगे तो आपको भी यकीन नहीं होगा कि लोग इसके भी पैसे देते है।
दरअसल, इंग्लैंड के मैनचेस्टर की रहने वाली अनिको रोज नामक ये महिला लोगों को जादू की झप्पी देकर लाखों-करोड़ों रुपये कमाती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनिको जो काम करती हैं, उसे कडलिंग कहा जाता है। 42 साल की अनिको पिछले तीन साल से ये काम कर रही हैं। वह कहती हैं कि कडलिंग से इंसान खुशियां और तनाव, अकेलापन से मुक्ति मिलती है।
अगर कोई इंसान उदास या तनाव में है तो उनके स्पर्श मात्र से ही उसका मेंटल हेल्थ ठीक होने लगती है। इसीलिए उनके पास कस्टमर की लाइन लगी रहती है। प्रोफेशनल कडलर के तौर पर वह हर घंटे के 70 पाउंड यानी करीब 7400 रुपये चार्ज करती हैं।
अनिका कहती है कि उनके पास आने वाले ग्राहकों में 20 से 65 साल तक के बुजुर्ग भी शामिल हैं। वैसे तो आमतौर पर अनिका एक घंटे का ही थैरेपी सेशन करती है, लेकिन कुछ लोग ये सेशन बढ़वा भी लेते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है, पर ऐसे कस्टर को डिस्काउंट भी मिलता है।