ट्रेन में महिला की Confirm Seat पर हुआ कब्जा, मदद के लिए RPF आई सामने
Train Passenger Seat RPF Help: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खबर खुब चर्चा में बनी हुई है। मामला 18 फरवरी का है। एक लड़की दून एक्सप्रेस से ट्रेवल कर रही थी। लड़की जब ट्रेन पर चढ़ी तो उसकी सीट (Train Passenger Seat RPF Help) पर पहले से ही एक अंकल और उनकी फैमली ने कब्जा किया हुआ था। लड़की के काफी कहने के बावजूद फैमली नहीं मानी। आगे जानते हैं पूरा माजरा।
18 फरवरी को बहन टट्रेन से कर रही सफर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Avoid_potato नाम के यूजर ने बताया कि उसकी छोटी बहन पहली बार ट्रेन से अकेले सफर कर रही है। पैसेंजर अयोध्या से बनारस के बीच 18 फरवरी को सफर कर रही थी। हालांकि ट्रेन पहले से 3 घंटे लेट थी। इसके बाद जब मुश्किल से अपने सीट पर पहुंची तो वह खाली नहीं थी। वहां पहले से एक व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ बैठा हुआ था।
सीट दिलाने में RPF ने की मदद
एक लड़की 18 फरवरी को दून एक्सप्रेस में रेलवे ने सीट न मिलने पर एक महिला की मदद की। दरअसल, महिला पहली बार अकेले ट्रेन में सफर कर रही थी। उनकी सीट पर एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ बैठ गया। यह बात उसने बड़ी बहन मोबाइल पर बताई। बहन ने छोटी बहन का दर्द (Train Passenger Seat RPF Help) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए भारतीय रेलवे से ऑनलाइन सहायता मांगी। भारतीय रेलवे तुरंत हरकत में आई और 20 मिनट के भीतर आरपीएफ के जवान उस लड़की की सहायता करने ट्रेन में पहुंच गए और लड़की को उसकी सीट दिलवा दी।
Courtsey : वायरल पोस्ट को एक्स पर @Avoid_potato नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
लोगों ने दिए रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मामले को लेकर लोगों की भी इस पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा 'ये ट्रेन बिहार आ रही है या जा रही है? एक और यूजर (Train Passenger Seat RPF Help) ने कमेंट करते हुए लिखा 'हे भगवान, स्लीपर क्लास एक बुरा सपना है। आप अपनी छोटी बहन के साथ ऐसा क्यों किया? एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'आपने कम से कम थर्ड एसी में टिकट क्यों नहीं बुक किया?'
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।