Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महिलाओं ने भी अमेरिका को किया ध्वस्त

महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक क्वालीफाई करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार को यहां दो मैचों के एफआईएच क्वालीफायर के पहले चरण में अमेरिका पर 5-1 की आसान जीत दर्ज की।

09:26 AM Nov 02, 2019 IST | Desk Team

महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक क्वालीफाई करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार को यहां दो मैचों के एफआईएच क्वालीफायर के पहले चरण में अमेरिका पर 5-1 की आसान जीत दर्ज की।

भुवनेश्वर : भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक क्वालीफाई करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार को यहां दो मैचों के एफआईएच क्वालीफायर के पहले चरण में अमेरिका पर 5-1 की आसान जीत दर्ज की। इस मुकाबले के करीबी होने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन भारतीय महिला टीम ने कलिंगा स्टेडियम में दर्शकों की हौसला-अफजाई के बीच अमेरिका की चुनौती का आसानी से ध्वस्त कर दिया। 
Advertisement
भारत की ओर से ड्रैगफ्लिकर गुरजीत कौर (42वें और 51वें मिनट) ने दो जबकि लिलिमा मिंज (28वें मिनट), शर्मिला देवी (40वें मिनट) और नवनीत कौर (46वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा। अमेरिका की ओर से एकमात्र गोल पेनल्टी स्ट्रोक पर 54वें मिनट में एरिन मेटसन ने किया। दुनिया की नौवें नंबर की टीम भारत को अब तोक्यो ओलंपिक 2020 का टिकट कटाने के लिए शनिवार को दूसरे और अंतिम चरण में अपने चार गोल की फायदे की स्थिति का बचाव करना होगा। भारतीय टीम ने शुरू से ही अमेरिकी टीम पर दबाव बनाया लेकिन स्पष्ट मौके बनाने में नाकाम रही। 
अमेरिका को सातवें मिनट में गोल करने का मौका मिला लेकिन एलिसा पार्कर शाट बाहर मार गई जबकि उन्हें सिर्फ गोलकीपर सविता को छकाना था। दूसरे क्वार्टर के पहले ही मिनट में भारत को मौका मिला लेकिन शर्मिला इसे गोल में बदलने में नाकाम रहीं। भारत ने इसके बाद लगातार हमले दिए। गोलकीपर सविता ने इस बीच लारेन मोयेर के प्रयास को विफल किया। 
भारत को पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन गुरजीत कौर इसे गोल में नहीं बदल सकीं। अमेरिका ने भी पलटवार किया जिससे उसने पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन कप्तान कैथलीन शार्की गोल नहीं कर सकीं। मेहमान टीम का दूसरा पेनल्टी कार्नर भी बेकार गया। इसके एक मिनट बाद सुशील चानू के शाट को अमेरिका की गोलकीपर ने रोका लेकिन रिबाउंड पर भारत को दूसरा पेनल्टी कार्नर और फिर तीसरा पेनल्टी कार्नर मिला।

Advertisement
Next Article