For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में शराब ठेके का महिलाएं कर रही विरोध, आबकारी निति को बताया गलत

आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आबकारी नीति को लेकर जारी घमासान के बीच महिलाओं ने ओल्ड जेएनयू कैंपस के पास विरोध प्रदर्शन किया।

11:50 AM Sep 02, 2022 IST | Desk Team

आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आबकारी नीति को लेकर जारी घमासान के बीच महिलाओं ने ओल्ड जेएनयू कैंपस के पास विरोध प्रदर्शन किया।

दिल्ली में शराब ठेके का महिलाएं कर रही विरोध  आबकारी निति को बताया गलत
आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आबकारी नीति को लेकर जारी घमासान के बीच महिलाओं ने ओल्ड जेएनयू कैंपस के पास विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने शराब की दुकानें खोलने के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर बेर सराय मार्केट में घूम- घूम कर काफी देर तक प्रदर्शन किया।‘‘शराब का ठेका नहीं खुलेगा-नहीं खुलेगा, नहीं खुलेगा‘‘, ‘शराब की दुकानें बंद करो- बंद करो-बंद करो‘’की तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का कहना है कि वे इसका लगातार विरोध करेंगी।
Advertisement
JNU के पुराने परिसर में है कई शराब की दुकाने 
वही, उनका आरोप है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण स्कूल और शिक्षण संस्थानों के आसपास शराब की दुकानें खोली जा रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि बेर सराय मार्केट में किसी भी हालत में दुकान नहीं चलने दिया जायेगा। उनका कहना है कि यहां शराब की दुकान खुलने से पढ़ाई – लिखाई का माहौल खराब होगा। युवाओं में भी शराब की लत बढ़ेगी।
गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पुराना परिसर के ठीक सामने बेर सराय मार्केट में ज्यादातर किताब की दुकानें हैं। बेर सराय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के सिलसिले में बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों के स्टूडेंट आकर रहते हैं।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×