+

मेट्रो में सीट के लिए आपस में भिड़ गई महिलाएं, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बस, ट्रेन या मेट्रो में सीट को लेकर लड़ाई होना कोई असामान्य बात नहीं है। आपने शायद इस तरह की कई लड़ाइयां देखी होंगी। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहा है।
मेट्रो में सीट के लिए आपस में भिड़ गई महिलाएं, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर मेट्रो में सीट के लिए लड़ रही महिलाओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बस, ट्रेन या मेट्रो में एक सीट के लिए लड़ाई होना कोई असामान्य बात नहीं है। ऐसा झगड़ा आपके साथ भी शायद हुआ होगा। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से ऑनलाइन लोकप्रिय हो रहा है। दिल्ली की नब्ज में दिल्ली मेट्रो बसी हुई  है। दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों के बीच आने-जाने के लिए लोग मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं। इन सबके बीच दिल्ली मेट्रो को लेकर कई तरह की अजीबोगरीब कहानियां सामने आती रहती हैं। 
आप भी जब इसका इस्तेमाल करते होंगे तो आपको भी कुछ ना कुछ ऐसी घटना देखने को मिल जाती होगी जिसको देखने के बाद आपको हंसी भी आती होगी और आप सोच में भी पड़ जाते होंगे। बस, ट्रेन या मेट्रो में सीट को लेकर लड़ाई होना कोई असामान्य बात नहीं है। आपने शायद इस तरह की कई लड़ाइयां देखी होंगी। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो का है। वीडियो में दो महिलाओं की हरकतें आपको हैरान कर देंगी।
सोशल मीडिया के इस सनसनीखेज वीडियो में दो महिलाओं को मेट्रो में बैठी देखा जा सकता है. दोनों के बीच अभी किसी बात को लेकर अनबन चल रही है। वीडियो देखने पर आप साफ देख सकते हैं कि वह सीट के लिए जूझ रही हैं। इसमें दूसरी महिला को बेहद आक्रामक दिखाया गया है। वह गुस्से में बगल में बैठी महिला पर भड़क गई। उनका आरोप है कि उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। वीडियो में कुछ ऐसा भी देखा जा सकता है कि महिला बात करते-करते किसी चीज का छिड़काव भी करती है। कुछ देर बाद वीडियो में वह उठकर कुर्सी से उठती नजर आएंगी।

एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। एक पत्र में वीडियो पोस्ट करने के लिए। "दिल्ली मेट्रो के अंदर दो महिलाएं"। वीडियो पर यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। लेकिन आपको बता दे अभी तक वीडियो कब की है और कहाँ की है इसको लेकर कोई सरकारी जानकारी सामने नहीं आई है। 

facebook twitter instagram