बांग्लादेश में महिला खिलाड़ियों का होता है शारीरिक शोषण, पूर्व कप्तान ने किया सनसनीखेज खुलासा
Women Cricketers Harassment in Bangladesh: बांग्लादेश महिला क्रिकेट इस समय गंभीर विवादों में फंसती हुई नजर आ रही है। टीम की पूर्व कप्तान और वरिष्ठ तेज गेंदबाज Jahanara Alam ने महिला क्रिकेट में होने वाले भेदभाव, मानसिक रूप से परेशान करने और यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। जहांआरा ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि पूर्व चीफ सेलेक्टर और टीम मैनेजर मंजूरुल इस्लाम ने उनके साथ गलत व्यवहार किया।
Women Cricketers Harassment in Bangladesh: इंटरव्यू में किया खुलासा

Jahanara Alam के चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि मंजूरुल इस्लाम ने कई बार बिना अनुमति के उनके शरीर को छूने की कोशिश की और असहज करने वाले सवाल किए। उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) तक पहुंचाई गयी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

जहांआरा ने अपने इंटरव्यू में कहा कि मैदान के अंदर और बाहर उन्हें गलत तरीके से छूने, कंधे पर हाथ रखने और निजी जीवन से जुड़े प्रश्न पूछे जाते थे। यहां तक कि उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सेलेक्टर मैचों के बाद हाथ मिलाने के प्रोटोकॉल की जगह गले लगाने की कोशिश करते थे।
शिकायत के बावजूद नहीं लिया गया एक्शन

पूर्व कप्तान का कहना है कि उन्होंने 2021 से 2022 के बीच कई बार BCB अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन कोई मजबूत समाधान नहीं किया गया। उनके अनुसार, हर शिकायत के बाद शुरुआती कुछ दिनों तक व्यवहार बदलता था, लेकिन फिर स्थिति पहले जैसी हो जाती थी।
जहांआरा आलम ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट की शुरुआती सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 135 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 2023 में आखिरी बार नेशनल टीम से खेली थीं। उनका कहना है कि वह आवाज इसलिए उठा रही हैं ताकि भविष्य में किसी और खिलाड़ी को ऐसी परिस्थितियों का सामना न करना पड़े।
Also Read: शुभमन गिल: भारत का भविष्य या टीम इंडिया पर बोझ?

Join Channel