भारत में तेजी से उभर रहीं महिला उद्यमी
NULL
03:03 PM Feb 22, 2018 IST | Desk Team
भारत में र्सावजनिक एवं निजी क्षेत्रों में महिला उद्यमी काफी तेजी से बढ़ रही हैं। नीति आयोग के एक शीर्ष सदस्य ने कल यहां यह बात कही। आयोग की सदस्य अन्ना रॉय ने कहा कि महिला उद्यमी सार्वजनिक एवं निजी दोनों क्षेत्रों में तेजी से आगे आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि जिन चीजों की जरूरत है वे हैं जागरूकता लाना, मौजूदा मुहिमों में पारदर्शिता लाना, साझेदार संपर्क स्थापित करना तथा इन प्रयासों को सुदृढ़ कर उनका फायदा उठाना। मद्देनजर नीति आयोग विशेष महिला सेल की शुरुआत करेगा ताकि उन्हें अपनी मुहिमों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न हित धारकों से जुड़ने का मंच मिल सके।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।
Advertisement
Advertisement