For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

यहां मन्नत पूरी करने के लिए महिलाएं टांगती हैं ब्रा, चोरों की वजह से बढ़ी लोकप्रियता

04:30 PM Jul 05, 2025 IST | Priya
यहां मन्नत पूरी करने के लिए महिलाएं टांगती हैं ब्रा  चोरों की वजह से बढ़ी लोकप्रियता

इंटरनैशनल डेस्क : दुनिया भर में अनगिनत परंपराएं और रिवाज हैं, जिनमें से कुछ बेहद अनोखे और हैरान कर देने वाले होते हैं। ऐसी ही एक अनोखी परंपरा न्यूज़ीलैंड के सेंट्रल ओटागो के कार्डोना (Cardrona) इलाके में देखने को मिलती है, जहां महिलाएं मन्नत मांगते हुए अपनी ब्रा एक लोहे की फेंस पर टांग देती हैं। वर्षों से चली आ रही यह परंपरा अब आस्था और टूरिज़्म दोनों से जुड़ चुकी है।

कैसे शुरू हुई यह परंपरा?

इस परंपरा की शुरुआत वर्ष 1999 में बताई जाती है। उस साल किसी ने कार्डोना की एक सड़क किनारे लोहे की बाड़ पर चार ब्रा टंगी देखीं। शुरू में लोगों को यह शरारत लगी, लेकिन धीरे-धीरे यह एक परंपरा का रूप लेती गई। लोगों ने इसे मन्नत मांगने का प्रतीक मान लिया और अपनी आस्था जताने के लिए वहां ब्रा टांगने लगे। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने कुछ समय के लिए इस पर रोक लगाने की भी कोशिश की, लेकिन लोगों की आस्था के आगे यह कोशिश असफल रही। आज यह परंपरा उसी जोश और उत्साह से निभाई जा रही है।

परंपरा के पीछे की कहानी

माना जाता है कि लगभग दो दशक पहले न्यू ईयर पार्टी के दौरान कुछ युवतियां यहां पहुंचीं थीं। नशे की हालत में मस्ती करते हुए उन्होंने अपनी ब्रा उतारकर फेंस पर टांग दी थी। अगले दिन वे युवतियां वहां से चली गईं, लेकिन उनकी इस हरकत को स्थानीय लोगों ने एक प्रतीक के रूप में लेना शुरू कर दिया। समय के साथ यह घटना एक धार्मिक आस्था से जुड़ी परंपरा में बदल गई।

चोरों की वजह से बढ़ी लोकप्रियता

इस परंपरा को चर्चित बनाने में चोरों की भी भूमिका रही है। कई बार यहां टंगी ब्रा चोरी कर ली गईं, जिससे यह स्थान एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। इन घटनाओं ने सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया का ध्यान खींचा, जिससे कार्डोना की यह ब्रा-फेंस दुनियाभर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई।

टूरिज़्म को मिला बढ़ावा

आज कार्डोना का यह स्थान न्यूज़ीलैंड के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट्स में शामिल हो चुका है। हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं और इस अनोखी परंपरा का हिस्सा बनते हैं। चाहे लोग आस्था से जुड़ें या केवल जिज्ञासा के कारण आएं, इस फेंस पर ब्रा टांगना अब एक सांस्कृतिक प्रतीक बन चुका है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×