Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'दिल्ली की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1 हजार रुपए' केजरीवाल ने किए दो बड़े ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्लीवासियों के लिए दो घोषणाएं करने आया हूं।

08:41 AM Dec 12, 2024 IST | Ranjan Kumar

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्लीवासियों के लिए दो घोषणाएं करने आया हूं।

आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हमने अपना वादा पूरा करते हुए महिला सम्मान निधि योजना को मंजूरी दे दी है। मैं दिल्ली के लोगों के लिए दो बड़ी घोषणाएं करने आया हूं। ये घोषणाएं मेरी बहनों-मांओं के लिए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की हर महिला के बैंक खाते में हर महीने हजार-हजार रुपये डाले जाएंगे। यह योजना लागू हो चुकी है। आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पारित हुआ। पूर्व सीएम केजरीवाल ने बताया कि राजधानी की 18 से अधिक उम्र की सभी महिलाओं के खातों में हर महीने यह राशि आएगी। योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा।

दिल्ली सरकार का खर्चा नहीं, बल्कि बरकत होगी: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि महिलाएं अपना परिवार चलाती हैं। वो बच्चों को अच्छे संस्कार देती हैं, बच्चों को बड़ा बनाती हैं। इस काम में हम थोड़ी बहुत उनकी मदद कर सकें तो हम खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं। हिंदू धर्म में कहा जाता है कि नारी को जहां पूजते हैं, देवता वहीं बसते हैं। इस योजना के साथ मैं समझता हूं कि दिल्ली सरकार का खर्चा नहीं होगा, बल्कि दिल्ली सरकार की खूब तरक्की होगी।

‘मैं अकाउंट का जादूगर हूं’

‘आप’ संयोजक ने कहा कि कुछ लोग कह रहे थे कि ये तो हो नहीं सकता। मगर, केजरीवाल जो ठान लेता है, वह करके रहता है। मुझे कोई ताकत नहीं रोक सकती। अपने दो करोड़ लोगों के साथ मिलकर हम बड़ी-से-बड़ी अड़चनों को पार कर अपने सभी काम करा लेते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि केजरीवाल झूठ बोल रहा, पैसे कहां से आएंगे? मैं कहना चाहता हूं कि मैं जादूगर हूं। अकाउंट का जादूगर हूं। मैं जानता हूं पैसे कहां से लाने हैं। पैसे कहां से बचाने हैं और पैसे कहां पर खर्च करने हैं। तुम (BJP) चिंता मत करो।

चुनाव बाद देंगे 2100-2100 रुपए

केजरीवाल ने कहा कि अब मैं दूसरी बड़ी घोषणा करने जा रहा हूं, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। आज दिल्ली सरकार ने हजार रुपये चालू किए, लेकिन चुनाव 10-15 दिन में ऐलान होने वाले हैं। इस चलते चुनाव के पहले पैसा अकाउंट में जाना संभव नहीं है, लेकिन योजना लागू हो गई है। इस दौरान जब यह सारा हम काम कर रहे थे। महिलाओं ने कहा कि महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है। हजार रुपये से काम नहीं चलेगा तो आज मैं ऐलान कर रहा हूं कल से रजिस्ट्रेशन चालू होगा और रजिस्ट्रेशन 2100-2100 रुपए का होगा। ये ऐलान दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article