Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारतीय पुरुष खिलाडियों की पुरानी जर्सी पहनती थी महिला खिलाडी, BCCI अधिकारी का बड़ा खुलासा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अधिकारी विनोद राय ने भारत में महिला क्रिकेट को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

05:41 PM Apr 19, 2022 IST | Desk Team

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अधिकारी विनोद राय ने भारत में महिला क्रिकेट को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अधिकारी विनोद राय ने भारत में महिला क्रिकेट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया की पहले भारतीय महिला क्रिकेट का हाल कितना खराब था। और कैसे एक बार उन्हें क्रिकेट किट बनाने वाली कंपनी नाइकी को कॉल करके बुलाना पड़ा और महिला क्रिकेटरों के लिए अलग से जर्सी बनाने का ऑर्डर दिया था। 
Advertisement
मैगजीन से बातचीत में विनोद ने कहा ‘मुझे नहीं लगता कि महिला क्रिकेट को उतना ध्यान मिलता है, जितना उन्हें मिलना चाहिए। 2006 तक इन्हें गंभीरतापूर्वक भी नहीं लिया जाता था। इसके बाद शरद पवार ने पुरुष और महिला क्रिकेट को एक एसोसिएशन के तहत ला दिया। मुझे तब ये सुनकर काफी हैरानी हुई थी कि पुरुषों की जर्सी को फिर से सिलकर महिलाओं को पहनने के लिए दिया जाता था। ‘
उन्होंने कहा- इसके बाद मैंने नाइकी को कॉल किया और कहा कि ये सही नहीं है। उनका डिजाइन अलग होना चाहिए। मुझे लगता है कि लड़कियां क्रिकेट में हर चीज में बेहतर डिजर्व करती हैं। चाहे वो ट्रेनिंग हो या कोचिंग फैसिलिटी, क्रिकेटिंग गियर हो या ट्रेवल फैसिलिटी, सभी में महिलाओं को अच्छी सुविधा मिलनी चाहिए। उस वक्त इन सभी चीजों की कमी थी और हमने इसे सुधारने की कोशिश की।
Advertisement
Next Article