पीएम मोदी की रैली में 'ऑपरेशन सिंदूर' वाली टी‑शर्ट पहनी दिखी महिलाएं, केंद्र को किया धन्यवाद
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलकाता में हुई जनसभा में अलग ही अंदाज में समर्थन दिखाया। 'ऑपरेशन सिंदूर' संदेश वाली टी‑शर्ट पहने कार्यकर्ता और एक व्यक्ति, जिन्होंने अपने शरीर पर पीएम मोदी और कमल का चित्र बनवाया था, सभा का आकर्षण केंद्र बन गए। अरिंदम सिंघा रॉय ने मीडिया से कहा, मैं पीएम मोदी का फैन हूं। करीम खान ने आरोप लगाया, अवैध तरीके से वोटर कार्ड बनाने और घुसपैठियों को पालने वाली मानसिकता बंगाल से मिटनी चाहिए। अवैध लोग हटाए जाएं, वे वापस जाएं जहां से आए हैं। यह सिकुड़ते हुए हिंदुत्व को प्रभावित करता है। पूजा ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान को एक तमाचा है। आतंकवादियों ने हमारी बेटी से कहा था, 'पीएम मोदी को बताना।' लेकिन पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बता दिया कि भारत की बेटी कमजोर नहीं है।
कोलकाता की रैली में अपार संख्या में आए अपने परिवारजनों के स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं। उनका जोश और जज्बा बता रहा है कि पश्चिम बंगाल में परिवर्तन तय है। pic.twitter.com/anj8caQYjG
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2025
पीएम मोदी की लोगों ने की सराहना
उन्होंने कहा, कोई और प्रधानमंत्री उनकी जगह नहीं ले सकता। पूजा ने आगे कहा, भाषण में पीएम मोदी ने बांग्ला भाषा को संस्कृत भाषा का दर्जा देकर बता दिया कि चाहे बांग्लादेश कितनी भी कोशिश कर ले, विभाजन नहीं कर सकते। भारत एक है और एक ही रहेगा। जाह्नवी ठाकुर ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर उन लोगों के लिए जवाब था जो यह सोचते थे कि भारत पहलगाम हमले का जवाब नहीं दे सकता। पाकिस्तान को साफ संदेश मिला। पाक अगला कदम सोच-समझकर बढ़ाएगा। जनवी ने कहा, जब तक बंगाल में भाजपा नहीं आएगी, अवैध प्रवासी बंगाल में रहेंगे। भाजपा आने पर ही यहां का अंधेरा हटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा।
'ऑपरेशन सिंदूर' वाली टी‑शर्ट पहने दिखे लोग
मधुमिता ने ऑपरेशन सिंदूर की तर्ज पर अपनी पहनी हुई टी‑शर्ट की बात रखते हुए कहा, ऑपरेशन सिंदूर की टी‑शर्ट इसलिए पहनी कि इस अभियान की सफलता का हिस्सा बन सकूं। सिंदूर की महत्वता मेरे लिए अब बहुत बढ़ गई है। यह ऑपरेशन पीएम मोदी के कारण ही संभव हुआ। मैं यह कामना करती हूं कि जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर को सफलता मिली है, उसी तरह से भाजपा को भी सफलता मिले। उन्होंने आगे कहा, ममता सरकार वोट बैंक के लिए अवैध बांग्लादेशियों की घुसपैठ की रक्षा कर रही है।