For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'chhangur baba बाहर आएंगे, सबको...', पीड़ित महिलाओं को धर्मांतरण सिंडिकेट गुर्गों ने दी धमकी

05:36 PM Jul 22, 2025 IST | Amit Kumar
 chhangur baba बाहर आएंगे  सबको      पीड़ित महिलाओं को धर्मांतरण सिंडिकेट गुर्गों ने दी धमकी
chhangur baba

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से जुड़े chhangur baba धर्मांतरण मामले में हर दिन कई चौंकाने वाले सच उजागर हो रहे हैं. इस मामले में अब यह दावा किया जा रहा है कि पीड़ित लड़कियों और महिलाओं को लगातार धमकियां दी जा रही हैं। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि छांगुर बाबा के लोग अभी भी सक्रिय हैं और पीड़िताओं को धमका रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है कि, "chhangur baba के आदमी साफ-साफ धमकी दे रहे हैं कि जब बाबा जेल से बाहर आएंगे, तो सबको सबक सिखाएंगे।" गोपाल राय ने यह भी कहा कि भले ही छांगुर बाबा जेल में बंद है, लेकिन उसका पूरा नेटवर्क अब भी काम कर रहा है। धर्मांतरण का यह रैकेट पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, बल्कि अब पर्दे के पीछे से चल रहा है।

पीड़िताओं की सुरक्षा पर खतरा

गोपाल राय के अनुसार, पहले जिन लोगों ने लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनका ब्रेनवॉश किया था, अब वही उन्हें केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित लड़कियों को कॉल, मैसेज और कई बार सीधे मिलकर डराया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन इस पूरे मामले में निष्क्रिय हैं, जिसकी वजह से इस गैंग को खुली छूट मिल रही है। chhangur baba

सिंडिकेट अब भी पूरी तरह सक्रिय

बलरामपुर और मेरठ सहित कई जिलों की महिलाओं ने भी बताया कि chhangur baba तो जेल में है, लेकिन उसका गैंग आज भी गांव-गांव में लोगों को निशाना बना रहा है। कई महिलाएं अभी भी उसके जाल में फंसी हैं और कुछ लड़कियों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है। chhangur baba

अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन की आशंका

जैसे-जैसे इस सिंडिकेट की परतें खुल रही हैं, मामला और भी गंभीर होता जा रहा है। कुछ खुफिया दस्तावेजों और सूत्रों के अनुसार, छांगुर बाबा के नेटवर्क के तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम तक भी जुड़े हो सकते हैं। ये नेटवर्क बहुत ही संगठित और गहराई से फैला हुआ बताया जा रहा है।

अवध इंटरनेशनल होटल बना रैकेट का अड्डा

लखनऊ के हाईकोर्ट के सामने स्थित 'अवध इंटरनेशनल होटल' को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है। यह होटल छांगुर बाबा, उसकी साथी नसरीन और नवीन वोहरा का मुख्य अड्डा था। यही से रैकेट का संचालन होता था। दस्तावेजों में इस होटल में छांगुर बाबा के नाम से आईडी दर्ज है, जिससे उसकी मौजूदगी की पुष्टि होती है। chhangur baba

ये भी देखें- Chhangur Connection With Zakir Naik: छांगुर गिरोह का जाकिर नाइक से गहरा कनेक्शन हुआ Exposed!

दाऊद के परिवार से होटल मालिक का रिश्ता

इस होटल को पहले 'सीमा पैलेस' के नाम से जाना जाता था और इसके मालिक 'हाजी चचा' बताए जाते हैं। बताया जा रहा है कि उनकी बेटी की शादी दाऊद के भाई से हुई थी। इस होटल का नाम 1990 के बम धमाकों के बाद जांच एजेंसियों की लिस्ट में भी आया था। chhangur baba

इसके बाद यह भी पढ़ें-‘तुझे योगी बचाता है या मोदी…’, सनातन में वापसी के बाद महिला को छांगुर बाबा गिरोह ने दी धमकी!

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×