Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'chhangur baba बाहर आएंगे, सबको...', पीड़ित महिलाओं को धर्मांतरण सिंडिकेट गुर्गों ने दी धमकी

05:36 PM Jul 22, 2025 IST | Amit Kumar
chhangur baba

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से जुड़े chhangur baba धर्मांतरण मामले में हर दिन कई चौंकाने वाले सच उजागर हो रहे हैं. इस मामले में अब यह दावा किया जा रहा है कि पीड़ित लड़कियों और महिलाओं को लगातार धमकियां दी जा रही हैं। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि छांगुर बाबा के लोग अभी भी सक्रिय हैं और पीड़िताओं को धमका रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनका कहना है कि, "chhangur baba के आदमी साफ-साफ धमकी दे रहे हैं कि जब बाबा जेल से बाहर आएंगे, तो सबको सबक सिखाएंगे।" गोपाल राय ने यह भी कहा कि भले ही छांगुर बाबा जेल में बंद है, लेकिन उसका पूरा नेटवर्क अब भी काम कर रहा है। धर्मांतरण का यह रैकेट पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, बल्कि अब पर्दे के पीछे से चल रहा है।

पीड़िताओं की सुरक्षा पर खतरा

गोपाल राय के अनुसार, पहले जिन लोगों ने लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनका ब्रेनवॉश किया था, अब वही उन्हें केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित लड़कियों को कॉल, मैसेज और कई बार सीधे मिलकर डराया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन इस पूरे मामले में निष्क्रिय हैं, जिसकी वजह से इस गैंग को खुली छूट मिल रही है। chhangur baba

सिंडिकेट अब भी पूरी तरह सक्रिय

बलरामपुर और मेरठ सहित कई जिलों की महिलाओं ने भी बताया कि chhangur baba तो जेल में है, लेकिन उसका गैंग आज भी गांव-गांव में लोगों को निशाना बना रहा है। कई महिलाएं अभी भी उसके जाल में फंसी हैं और कुछ लड़कियों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं है। chhangur baba

अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन की आशंका

जैसे-जैसे इस सिंडिकेट की परतें खुल रही हैं, मामला और भी गंभीर होता जा रहा है। कुछ खुफिया दस्तावेजों और सूत्रों के अनुसार, छांगुर बाबा के नेटवर्क के तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम तक भी जुड़े हो सकते हैं। ये नेटवर्क बहुत ही संगठित और गहराई से फैला हुआ बताया जा रहा है।

अवध इंटरनेशनल होटल बना रैकेट का अड्डा

लखनऊ के हाईकोर्ट के सामने स्थित 'अवध इंटरनेशनल होटल' को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है। यह होटल छांगुर बाबा, उसकी साथी नसरीन और नवीन वोहरा का मुख्य अड्डा था। यही से रैकेट का संचालन होता था। दस्तावेजों में इस होटल में छांगुर बाबा के नाम से आईडी दर्ज है, जिससे उसकी मौजूदगी की पुष्टि होती है। chhangur baba

ये भी देखें- Chhangur Connection With Zakir Naik: छांगुर गिरोह का जाकिर नाइक से गहरा कनेक्शन हुआ Exposed!

दाऊद के परिवार से होटल मालिक का रिश्ता

इस होटल को पहले 'सीमा पैलेस' के नाम से जाना जाता था और इसके मालिक 'हाजी चचा' बताए जाते हैं। बताया जा रहा है कि उनकी बेटी की शादी दाऊद के भाई से हुई थी। इस होटल का नाम 1990 के बम धमाकों के बाद जांच एजेंसियों की लिस्ट में भी आया था। chhangur baba

इसके बाद यह भी पढ़ें-‘तुझे योगी बचाता है या मोदी…’, सनातन में वापसी के बाद महिला को छांगुर बाबा गिरोह ने दी धमकी!

अवैध धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस दौरान एक पीड़ित महिला ने उसके खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन कराने और गैंगरेप जैसे संगीन आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि धर्म में वापसी के बाद उसे धमकी भरे कॉल आने लगे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित महिला ने बताया कि छांगुर बाबा और उसके साथी हजारों महिलाओं का धर्म बदलवा चुके हैं. उन्होंने कई युवतियों का शारीरिक शोषण भी किया. जब मामला सामने आया, तो कुछ महिलाएं वापस अपने मूल धर्म में लौट आईं और मंदिरों में पूजा-पाठ करने लगीं.

घर वापसी के बाद धमकियां शुरू

महिला ने बताया कि जब उसने ‘घर वापसी’ की, तो उसे सऊदी अरब के नंबर से वॉट्सएप कॉल आया. कॉल करने वाले ने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि “देखते हैं तुझे योगी बचाता है या मोदी.” महिला का आरोप है कि गिरोह ने उसे सिगरेट से जलाया, उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी किया.

आगे पढ़ें-

Advertisement
Advertisement
Next Article