England से करीबी हार के बावजूद India के लिए अभी बाकी है सेमीफाइनल की उम्मीदें
Women's ODI World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 20वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया, जहां रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। यह हार भारत के लिए झटका जरूर है, लेकिन सेमीफाइनल की उम्मीदें अब भी जिंदा हैं। वहीं, इंग्लैंड की इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, इंग्लैंड दूसरे स्थान पर
मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम शीर्ष पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक पांच मैच खेले हैं, जिनमें चार में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हुआ था। इस तरह उसके 9 अंक हैं। इंग्लैंड ने भी पांच में से चार मैच जीते हैं और एक बारिश की भेंट चढ़ गया था। उसके भी 9 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से ऑस्ट्रेलिया पहले और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है।
तीसरे स्थान पर मौजूद साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। उसने पांच में से चार मुकाबले जीते हैं और उसके कुल 8 अंक हैं। यानी तीन टीमें — ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका — पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।
भारत के लिए मुश्किल लेकिन अब भी मौका
भारत की टीम फिलहाल चौथे स्थान पर है। टीम इंडिया ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिनमें से केवल दो में जीत दर्ज की है। लगातार तीन मैच हारने के बाद भारत के पास अब केवल चार अंक हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अपने बचे हुए दोनों मैच — न्यूजीलैंड (23 अक्टूबर) और बांग्लादेश (26 अक्टूबर) हर हाल में जीतने होंगे।
अगर टीम इंडिया ऐसा करने में सफल रहती है, तो वह बिना किसी गणित के सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर भारत केवल एक ही मैच जीत पाता है, तो उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
भारत न्यूजीलैंड को हराता है
अगर भारत न्यूजीलैंड को हराता है लेकिन बांग्लादेश से हार जाता है, तो भारत को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसका नेट रन रेट बांग्लादेश से बेहतर रहे। अगर भारत सिर्फ बांग्लादेश को हराता है, तो टीम को यह उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हराए, ताकि भारत चौथे स्थान पर बना रहे। भारत का अगला मैच 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा, जो सेमीफाइनल की राह तय कर सकता है।
यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए “करो या मरो” जैसा साबित होगा। अगर भारत जीतता है, तो उसके पास अपनी किस्मत खुद तय करने का मौका रहेगा। लेकिन हार की स्थिति में सेमीफाइनल का सपना अधूरा रह सकता है।
Also Read: पाकिस्तान क्रिकेट में आया भूचाल, छीनी जाएगी Mohammad Rizwan की कप्तानी!