W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक सीट के लिए तीन टीमों के बीच छिड़ी जंग, रोमांचक हुई वुमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस

11:47 AM Oct 22, 2025 IST | Rahul Singh Karki
एक सीट के लिए तीन टीमों के बीच छिड़ी जंग  रोमांचक हुई वुमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की रेस
Womens World Cup 2025
Advertisement

Womens World Cup 2025: भारत और श्रीलंका में खेले जा रहे Womens World Cup 2025 का अब तक का सफर बेहद रोमांचक रहा है। मगर अब टूर्नामेंट अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच रहा है और अब सेमीफाइनल की आखिरी सीट के लिए तीन टीमों के बीच जंग छिड़ी हुई है। तीन टीमें Team India, श्रीलंका और न्यूजीलैंड अब भी इस एकमात्र बचे हुए स्थान के लिए संघर्ष कर रही हैं। वहीं, तीन टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, जबकि बाकी दो टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।

Womens World Cup 2025: पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति

Womens World Cup 2025
Womens World Cup 2025

इस समय साउथ अफ्रीका 10 अंकों के साथ टॉप पर है और सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (9 अंक) और इंग्लैंड (9 अंक) ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। चौथे स्थान पर भारत है, जिसके पास फिलहाल सिर्फ 4 अंक हैं, लेकिन उसके पास अभी दो मुकाबले बाकी हैं, जिससे वह अपनी किस्मत खुद लिख सकता है।

सेमीफाइनल रेस में भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका

Team India
Team India

भारत की तरह न्यूजीलैंड भी Semifinal की दौड़ में बना हुआ है, हालांकि नेट रन रेट के मामले में भारत को थोड़ी बढ़त हासिल है। वहीं, श्रीलंका 6 मैचों में 4 अंक लेकर छठे स्थान पर है। लेकिन भले ही श्रीलंका अपना आखिरी मैच जीत भी ले, उसके लिए सेमीफाइनल की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि भारत या न्यूजीलैंड में से कोई एक टीम 8 अंकों तक पहुंच सकती है।

बाकी टीमों की स्थिति

Womens World Cup 2025
Womens World Cup 2025

बांग्लादेश और Pakistan की टीमों की बात करें तो दोनों के पास ही अब सेमीफाइनल में पहुंचने का कोई मौका नहीं बचा है। बांग्लादेश 2 अंकों के साथ सातवें और पाकिस्तान 2 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। अब सबकी निगाहें भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के अगले मैचों पर टिकी हैं, जो तय करेंगे कि आखिरी सेमीफाइनल स्लॉट किसे मिलेगा।

Also Read: टूटने वाला है Virender Sehwag का घर? दिवाली के दिन मिले ‘अशुभ’ संकेत

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Singh Karki

View all posts

Advertisement
Advertisement
×