सरकार के विफलताओं को आम जनता तक प्रचारित करें कार्यकर्ता:डॉ. सत्यानंद शर्मा
सरकार के विफलताओं को आम जनता तक प्रचारित करें कार्यकर्ता। लोक जनशक्ति पार्टी-(रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के ‘बिहार फस्ट, बिहारी फस्ट’ के विजन डॉक्यूमेंट को गांव गरीब के बीच लें जाये।
01:38 AM Jun 29, 2022 IST | Desk Team
औरंगाबाद :सरकार के विफलताओं को आम जनता तक प्रचारित करें कार्यकर्ता। लोक जनशक्ति पार्टी-(रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान के ‘बिहार फस्ट, बिहारी फस्ट’ के विजन डॉक्यूमेंट को गांव गरीब के बीच लें जाये। संवाद गोष्ठी, विचार सभा का आयोजन निरंतर करें।यह बात आज औरंगाबाद के आईएमए हॉल में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते, लोजपा-(रा.) के वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यानंद शर्मा ने कहा की पार्टी कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से जिम्मेवारी दिया गया है कि जिन गरीबों को सरकार के घोषणा के अनुरूप 4 डिसमिल जमीन नही मिला उनकी सूची,जिन भूमिहीनों को नदी तलाब नहर के जमीन से विस्थापित किया गया उनकी सूची तैयार करेंगे।
Advertisement
Advertisement