Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कंगना रनौत के साथ काम करना बन गई हंसल मेहता के करियर की सबसे बड़ी गलती?

सिमरन के डायरेक्टर ने कंगना के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। आपको बता दे, कंगना एक्टिंग के साथ- साथ डायरेक्शन में इंटरेस्ट रखती है। वो अपनी फिल्मो में डायरेक्टर्स को सुझाव भी देती है, या यू कहे की वो जैसा चाहे बस वैसा ही करती है। इन सब पर अब खुद हंसल मेहता ने चुप्पी तोड़ी है।

11:17 AM Jul 06, 2022 IST | Desk Team

सिमरन के डायरेक्टर ने कंगना के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। आपको बता दे, कंगना एक्टिंग के साथ- साथ डायरेक्शन में इंटरेस्ट रखती है। वो अपनी फिल्मो में डायरेक्टर्स को सुझाव भी देती है, या यू कहे की वो जैसा चाहे बस वैसा ही करती है। इन सब पर अब खुद हंसल मेहता ने चुप्पी तोड़ी है।

बॉलीवुड की पन्गा क्वीन कंगना रनौत किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर ही लेती है। लेकिन ज़्यादातर वो विवादों की वजह से ही खबरों मे रहती है। कभी कंगना के बयान तो कभी उनकी हरकते अक्सर लोगो के लिए मुश्किलें खड़ी कर देते है। एक्ट्रेस का धाक्कड़ अंदाज़ ही उनकी बदनामी की वजह बन जाता है। एक बार फिर एक ऐसा ही किस्सा सामने आया है। अब सिमरन के डायरेक्टर ने कंगना के खिलाफ बड़ा बयान दिया है।  
Advertisement
आपको बता दे, कंगना एक्टिंग के साथ- साथ डायरेक्शन में इंटरेस्ट रखती है। वो अपनी फिल्मो में डायरेक्टर्स को सुझाव भी देती है, या यू कहे की वो जैसा चाहे बस वैसा ही करती है। इन सब पर अब खुद हंसल मेहता ने चुप्पी तोड़ी है। हंसल मेहता ने कंगना के साथ फिल्म ‘सिमरन’ में काम किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। लेकिन अब हंसल मेहता ने कंगना के साथ काम करने को लेकर कहा कि वह उनकी बहुत बड़ी गलती थी। 
साथ ही उन्होंने माना कि कंगना अभी भी एक बड़ी स्टार है। इससे पहले ‘सिमरन ‘के लेखक ने दावा किया था कि हंसल के प्रोजेक्ट से हटने के बाद कंगना ने डायरेक्टर का पद टेकओवर कर लिया था। अब एक इंटरव्यू में हंसल से पूछा गया कि क्या कंगना ने ‘सिमरन’ को एडिट करने का काम संभाला? तो डायरेक्टर ने कहा, ‘एडिट नहीं टेकओवर किया था उसने। लेकिन एडिट टेकओवर करने के लिए कुछ था नहीं क्योंकि उन्होंने केवल वही शूट किया था, जो वह शूट करना चाहती थीं। वह एक टैलेंटेड एक्ट्रेस है।’ 
‘मुझे लगता है कि उसने अपने बारे में फिल्में बनाकर खुद को सीमित कर लिया है। आपको सभी किरदारों को वैसा बनाने की जरूरत नहीं है जैसा आप करना चाहते हैं कि आप हैं।’ 
कंगना की फिल्म ‘धाकड़’ के टाइटल ट्रैक She’s On Fire पर हंसल मेहता ने कहा, ‘अभी कुछ गाना आया है उसका, वह एक फायर वूमेन है… आप मूल रूप से अपने बारे में बात कर रहे हैं। आप जानते हैं कि ये ऐसी चीजें हैं जो आप अपने लिए चाहते हैं। आप इसे वहां रखते हैं। यहां तक कि वह जो चुनाव करती है उसकी आलोचना के लिए भी मेरे लिए जगह नहीं है। वह एक बड़ी स्टार है, आज भी वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस है। मैं इसे मेंनटेन रखता हूं। उसके साथ काम करना बहुत बड़ी गलती थी।’
Advertisement
Next Article