युद्धग्रस्त यूक्रेन के लिए वर्ल्ड बैंक ने 72.3 करोड़ डॉलर के पैकेज को दी मंजूरी
विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने यूक्रेन के लिए 48.9 करोड़ डॉलर के पूरक बजट सहायता पैकेज को मंजूरी दी, जिसे यूक्रेन को आर्थिक आपातकाल से निकलने या फ्री यूक्रेन का वित्तपोषण कहा जाता सकता है।
09:38 AM Mar 08, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
युद्ध ग्रस्त यूक्रेन (Ukraine) की मदद के लिए विश्व बैंक (World Bank) के कार्यकारी निदेशक मंडल ने कुल 72.3 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता प्रदान करने को मंजूरी दे दी है। रूसी सेना के हमलों में यूक्रेन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। संपत्ति के साथ-साथ यहां जनहानि भी हुई है।
Advertisement
विश्व बैंक ने सोमवार अपने विज्ञप्ति में कहा, ‘विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने आज यूक्रेन के लिए 48.9 करोड़ डॉलर के पूरक बजट सहायता पैकेज को मंजूरी दी, जिसे यूक्रेन को आर्थिक आपातकाल से निकलने या फ्री यूक्रेन का वित्तपोषण कहा जाता सकता है।’
यूक्रेन संकट : भारत ने UN में जताई चिंता, दोनों पक्षों से अनुरोध के बावजूद सूमी में भारतीयों के लिए नहीं बना गलियारा
बयान में कहा गया,’बोर्ड द्वारा स्वीकृत पैकेज में 35.0 करोड़ डॉलर का एक पूरक ऋण और 13.9 करोड़ डॉलर की गारंटी भी शामिल है। 13.4 करोड़ डॉलर का अनुदान वित्तपोषण और 10.0 करोड़ डॉलर के समानांतर वित्तपोषण भी जुटाया रहा है। इस तरह से कुल 72.3 करोड़ डॉलर का होगा।’
विज्ञप्ति में कहा गया कि इस वित्तीय सहायता से यूक्रेन की सरकार को अपने नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी, जिसमें अस्पताल के कर्मचारियों के लिए वेतन, बुजुर्गों के लिए पेंशन और कमजोर वर्ग लोगों के लिए सामाजिक कार्यक्रम शामिल हैं।
Advertisement
Advertisement