For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

World Chess Champion: चीनी खिलाड़ी को हराकर रचा इतिहास, जानें Chess Champion गुकेश के बारे में

चेन्नई के गुकेश ने रचा इतिहास, बने वर्ल्ड चेस चैंपियन

06:13 AM Dec 13, 2024 IST | Prachi Kumawat

चेन्नई के गुकेश ने रचा इतिहास, बने वर्ल्ड चेस चैंपियन

world chess champion  चीनी खिलाड़ी को हराकर रचा इतिहास  जानें chess champion गुकेश के बारे में

डी गुकेश का जन्म 29 मई 2006 को चेन्नई में हुआ था

गुकेश ने 7 की उम्र में ही चैस खेलना शुरू कर दिया था

गुकेश ने 11 साल की उम्र में वर्ल्ड चैस चैंपियन बनने का सपना देखा था जो उन्होंने अंत में 18 साल की उम्र में पूरा कर ही दिया

सिंगापुर में पिछले कई दिनों से चल रही वर्ल्ड चैंपियशिप में चीन के डिंग और भारत के गुकेश के बीच कड़ी टक्कर चल रही थी

गुरुवार 12 दिसंबर को गुकेश और डिंग के बीच चैंपियनशिप का 14वां और आखिरी राउंड हुआ। इससे पहले खेले गए 13 राउंड में दोनों ने 2-2 मैच जीते थे, जबकि बाकी 9 मैच ड्रॉ रहे थे

अगर ये मैच भी ड्रॉ होता तो दोनों के 7-7 पॉइंट्स होते और फिर फैसला टाईब्रेकर से होता लेकिन चेन्नई के चमत्कारी ग्रैंडमास्टर गुकेश ने इसकी नौबत नहीं आने दी

भारतीय सनसनी ने इस आखिरी मैच में चीनी ग्रैंडमास्टर को मात देते हुए 7.5 – 6.5 के अंतर से खिताब अपने नाम कर लिया

विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले गुकेश सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इस जीत के इनाम के तौर पर गुकेश को 18 करोड़ रुपये भी मिलेंगे

सिंगापुर में खेले गए इस टूर्नामेंट को मात्र 18 वर्ष की उम्र में जीतकर गुकेश दुनिया के सबसे युवा चेस चैंपियन बन गए हैं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×