WORLD CORONA : 44.76 करोड़ हुए कोविड के मामले, मौतों का आंकड़ा पहुंचा 60 लाख के पार
विश्व में कोरोना महामारी के मामले 44.76 करोड़ हो गए हैं। वहीं मृतकों की संख्या करीब 60 लाख के पार पहुंच गई है।
11:48 AM Mar 08, 2022 IST | Desk Team
विश्व में कोरोना महामारी के मामले 44.76 करोड़ हो गए हैं। वहीं मृतकों की संख्या करीब 60 लाख के पार पहुंच गई है। जबकि 10.60 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने मंगलवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामलों, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 447,663,666, 6,006,748 और 10,607,518,406 हो गई है।
Advertisement
अमेरिका में हुई है सबसे ज्यादा मौतें
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 79,339,202 और 960,310 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,97,315 मामले हैं जबकि 515,102 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 29,077,831 मामले हैं जबकि 652,648 लोगों की मौत हो चुकी है।
INDIA CORONA : पिछले 24 घंटे में आए 3,993 नए केस, 0.46% रहा डेली पॉजिटिविटी रेट
एक करोड़ से ज्यादा मामलों वाले देश
आंकड़ों के अनुसार,एक करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देशों में फ्रांस (23,253,235), यूके (19,383,743), रूस (16,770,275), जर्मनी (15,955,385), तुर्की (14,388,231), इटली (13,048,774) और स्पेन (11,136,425) शामिल हैं।
एक लाख से ज्यादा मौतों का आकड़ा पार करने वाले देश
जिन देशों ने एक लाख से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (349,853), मैक्सिको (319,859), पेरू (211,108), यूके (162,722), इटली (156,017), इंडोनेशिया (150,430), फ्रांस (140,473), कोलंबिया (139,120), ईरान (138,116), अर्जेटीना (126,842), जर्मनी (124,200), पोलैंड (112,551), यूक्रेन (112,459) और स्पेन (100,574) शामिल हैं।
Advertisement