टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

विश्व कोरोना : 46.36 करोड़ हुए कोविड के मामले, 10.73 अरब लोगों का हुआ टीकाकरण

वर्तमान वैश्विक मामलों, और कोविड से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 463,663,236, और 6,057,996 हो गई है।

09:15 AM Mar 17, 2022 IST | Desk Team

वर्तमान वैश्विक मामलों, और कोविड से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 463,663,236, और 6,057,996 हो गई है।

विश्व में कोरोना महामारी के मामले बढ़कर 46.36 करोड़ हो गए हैं। वहीं मृतकों की संख्या करीब 60.5 लाख हो गई है। जबकि 10.73 अरब डोज दी गई है। ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामलों, और कोविड से  मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 463,663,236, और 6,057,996 हो गई है। वहीं टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर 10,736,470,041 हो गई है।
विश्व में सबसे ज्यादा प्रभावित तीन देशों के आंकड़ें 
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 79,631,708  और 968,329 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोविड के 42,998,938 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 516,072 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 29,488,777 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 656,231 लोगों की मौत हो चुकी है।
एक करोड़ से अधिक मामलों वाले देशों के आकड़ें 
आंकड़ों के अनुसार, एक करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश  फ्रांस (23,946,847), यूके (20,059,335), रूस (17,196,841), जर्मनी (17,821,440), तुर्की (14,623,028), इटली (13,563,466) और स्पेन (11,260,040) हैं।
एक लाख से ज्यादा मौत का आकड़ा पर करने वाले देश 
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (355,267), मेक्सिको (321,375), पेरू (211,619), यूके (163,833), इटली (157,314), इंडोनेशिया (152,975), फ्रांस (141,640), कोलंबिया (139,361), ईरान (139,289), अर्जेंटीना (127,334), जर्मनी (126,230), पोलैंड (113,773), यूक्रेन (112,459) और स्पेन (101,416), ऐसे देश हैं जहां इस महामारी से 1 लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
Advertisement
Advertisement
Next Article