World Corona Update : नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण का कहर, वैश्विक स्तर पर 36.18 करोड़ हुआ आंकड़ा
वर्तमान में वैश्विक मामलों की संख्या 361,819,327 हो गयी है। वहीं अब तक संक्रमण की चपेट में आए 5,625,717 मरीजों की मौत हो चुकी है।
10:40 AM Jan 27, 2022 IST | Desk Team
वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी के मामलों में इजाफा जारी है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 36.18 करोड़ हो गए, जबकि मरने वालों की संख्या 56.2 लाख हो गई है। वहीं कुल 9.87 अरब लोगों से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार को नए अपडेट में बताया कि वर्तमान में वैश्विक मामलों की संख्या 361,819,327 हो गयी है। वहीं अब तक संक्रमण की चपेट में आए 5,625,717 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं बात करे टीकाकरण की तो विश्व में अब तक कोरोना के खिलाफ लगभग 9,873,273,690 डोज़ दी जा चुकी हैं।
अमेरिका-कनाडा सीमा पर ठंड से परिवार की मौत, पुलिस एजेंट की भूमिका की कर रही है जांच
सीएसएसई के अनुसार, 72,906,511 मामलों और 876,052 मौत के साथ अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। मामलों के मामले में दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत (40,085,116 संक्रमण और 491,127 मौतें) है, इसके बाद ब्राजील (24,560,093 संक्रमण और 624,717 मौतें) हैं।
50 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश फ्रांस (17,848,291), यूके (16,260,768), तुर्की (11,167,927), रूस (11,129,318), इटली (10,383,561), स्पेन (9,529,320), जर्मनी (9,145,836), अर्जेंटीना (8,130,023), ईरान (6,279,410) और कोलंबिया (5,798,799) है।
100,000 से अधिक लोगों की मृत्यु वाले देश रूस (321,484), मैक्सिको (303,776), पेरू (204,587), यूके (155,221), इंडोनेशिया (144,254), इटली (144,770), कोलंबिया (133,019), ईरान (132,303), फ्रांस (130,739), अर्जेंटीना (120,019), जर्मनी (117,166), यूक्रेन (106,205) और पोलैंड (104,373) है।
Advertisement
Advertisement