World Corona Update : वैश्विक स्तर पर 42.73 करोड़ के पार हुआ कोविड संक्रमितों का आंकड़ा
विश्व में अब तक वैश्विक मामले बढ़कर 42.73 करोड़ से अधिक हो गए है। जानलेवा वायरस से होने वाली मौत की संख्या भी कुछ कम नहीं हैं
09:49 AM Feb 23, 2022 IST | Desk Team
कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार फैल रहा है, जिसके चलते विश्व में अब तक वैश्विक मामले बढ़कर 42.73 करोड़ से अधिक हो गए है। जानलेवा वायरस से होने वाली मौत की संख्या भी कुछ कम नहीं हैं। इस महामारी से अबतक कुल 59 लाख से ज्यादा की मौत हुई है, जबकि 10.40 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।
Advertisement
वैश्विक टीकाकरण के आकड़ें
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 427,358,056, मरने वालों की संख्या 5,904,723 और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर 10,403,327,225 हो गई है।
भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 78,642,385 और 938,938 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,851,929 मामले हैं जबकि 512,344 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 28,353,689 मामले हैं जबकि 645,665 लोगों की मौत हुई हैं।
50 लाख से अधिक मामलों वाले देश
आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश फ्रांस (22,577,226), यूके (18,826,750), रूस (15,430,540), जर्मनी (13,873,413), तुर्की (13,675,581), इटली (12,554,596), स्पेन (10,880,193), अर्जेटीना (8,855,624), ईरान (6,983,635), नीदरलैंड (6,242,689), कोलंबिया (6,052,126), पोलैंड (5,538,477), मैक्सिको (5,418,257) और इंडोनेशिया (5,289,414) है।
अन्य देशों के आकड़ें
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (340,101), मैक्सिको (315,786), पेरू (209,641), यूके (161,384), इटली (153,512), इंडोनेशिया (146,798), कोलंबिया (138,285), फ्रांस (138,314), ईरान (135,499), अर्जेटीना (125,618), जर्मनी (121,671), यूक्रेन (111,862) और पोलैंड (110,157) शामिल हैं।
Advertisement