Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

World Corona Update : वैश्विक स्तर पर 42 करोड़ के करीब संक्रमितों का आंकड़ा

विश्व में अब तक वैश्विक मामले बढ़कर 41.74 करोड़ हो गए है। जानलेवा वायरस से होने वाली मौत की संख्या भी कुछ कम नहीं हैं

09:29 AM Feb 17, 2022 IST | Desk Team

विश्व में अब तक वैश्विक मामले बढ़कर 41.74 करोड़ हो गए है। जानलेवा वायरस से होने वाली मौत की संख्या भी कुछ कम नहीं हैं

कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार फैल रहा है, जिसके चलते विश्व में अब तक वैश्विक मामले बढ़कर 41.74 करोड़ हो गए है। जानलेवा वायरस से होने वाली मौत की संख्या भी कुछ कम नहीं हैं। दुनियाभर में अब तक कुल 58.4  लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं। वहीं वायरस के खिलाफ जारी जंग के तहत अब तक विश्व में एंटी कोविड वैक्सीन की 10.25  अरब से ज्यादा डोज़ दी जा चुकी हैं।
Advertisement
कुल टीके के आकड़ें 
गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 417,467,901 और 5,849,166 थी, जबकि दिए गए कुल टीके की कुल संख्या बढ़कर 10,257,109,696 हो गई है। 
अमेरिका में हैं सबसे ज्यादा मामले 
सीएसएसई के अनुसार, 78,169,874 मामलों और 928,490 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। मामलों के मामले में दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत (42,723,558 संक्रमण और 509,872 मौतें) है, इसके बाद ब्राजील (27,819,996 संक्रमण और 641,096 मौतें) हैं।
50 लाख से अधिक मामलों वाले देश 
50 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश फ्रांस (22,130,264), यूके (18,575,733), रूस (14,445,698), तुर्की (13,173,859), जर्मनी (12,927,635), इटली (12,265,343), स्पेन (10,744,394), अर्जेंटीना (8,783,208), ईरान (6,876,565), कोलंबिया (6,026,988), नीदरलैंड्स (5,995,889), पोलैंड (5,434,424) और मैक्सिको (5,321,744) हैं।
अन्य देशों के आकड़ें 
रूस (335,521), मैक्सिको (313,608), पेरू (208,622), यूके (160,599), इटली (151,962), इंडोनेशिया (145,622), कोलंबिया (137,439), फ्रांस (136,856) , ईरान (134,238), अर्जेंटीना (124,765), जर्मनी (120,537), यूक्रेन (110,427) और पोलैंड (108,887) ऐसे देश हैं, जहां कोरोना से 100,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।
Advertisement
Next Article