World Corona Update : 40 करोड़ के पार हुआ विश्व में कोरोना मरीजों का आंकड़ा
विश्व में कोरोना वायरस के मामले में लगातार जारी बढ़ोतरी के बीच संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 40 करोड़ पार कर गया है।
10:16 AM Feb 09, 2022 IST | Desk Team
विश्व में कोरोना वायरस के मामले में लगातार जारी बढ़ोतरी के बीच संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 40 करोड़ पार कर गया है। वायरस के चलते जान गवाने वाले मरीजों की संख्या भी 57. 6 लाख से ज्यादा है। वहीं वायरस के सबसे ज्यादा मामलों के साथ अमेरिका सबसे प्रभावित देश बना हुआ है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक, मंगलवार शाम 5:21 बजे तक दुनिया भर में मौतों की संख्या 5,761,208 हो गई। इसके साथ ही वैश्विक मामलों की संख्या 400,244,031 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में 77,025,027 मामले और 908,262 मौतें हुई, जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा संख्या में हैं। ये वैश्विक मामलों में 19 प्रतिशत से ज्यादा और वैश्विक मौतों में 15 प्रतिशत से अधिक हैं। अमेरिका के बाद भारत दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,339,611 मामले सामने आए हैं।
इराक में सेना के किए गए हवाई हमले में IS के 7 आतंकवादी मारे गए
इसके बाद ब्राजील में अब तक कोरोना के 26,776,692 मामले सामने आए हैं और दुनिया में बड़ा दूसरा देश है जहां कोरोना से सबसे ज्यादा 634,057 लोगों की मौतें हुई हैं। यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, 1.2 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले देशों में फ्रांस, ब्रिटेन, रूस और तुर्की भी शामिल हैं, जबकि 200,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देशों में भारत, रूस, मैक्सिको और पेरू शामिल हैं। वैश्विक मामले 26 जनवरी, 2021 को 10 करोड़ तक पहुंच गए और 4 अगस्त 2021 को बढ़कर 20 करोड़ हो गए जबकि 6 जनवरी 2022 तक 30 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर गए।
Advertisement
Advertisement