टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

World Corona Update : वैश्विक स्तर पर 36.56 करोड़ से अधिक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

मौजूदा समय में वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 365,609,893 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक संक्रमण की चपेट में आए 5,635,890 मरीजों की मौत हो चुकी है।

09:42 AM Jan 28, 2022 IST | Desk Team

मौजूदा समय में वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 365,609,893 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक संक्रमण की चपेट में आए 5,635,890 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस से अब तक 36.56 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस महामारी से अब तक कुल 56.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 9.89 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले के साथ अमेरिका अब तक का सबसे प्रभावित देश बना हुआ है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय में दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 365,609,893 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक संक्रमण की चपेट में आए 5,635,890 मरीजों की मौत हो चुकी है। महामारी के खिलाफ जारी टीकाकरण के तहत दुनियाभर में कोरोना की 9,892,070,039 डोज़ लग चुकी है।

अफगानिस्तान में आईएसआईएल की मौजूदगी और गतिविधियां चिंता का विषय : भारत

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 73,401,269 और 878,335 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना के मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 40,371,500 मामले हैं जबकि 491,700 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 24,789,795 मामले हैं जबकि 625,390 लोगों की मौत हुई हैं। 
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश फ्रांस (18,241,439), यूके (16,357,684), तुर्की (11,250,107), रूस (11,217,423), इटली (10,539,601), स्पेन (9,660,208), जर्मनी (9,335,854), अर्जेटीना (8,207,752), ईरान (6,293,695) और कोलंबिया (5,816,462) हैं।
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (322,135), मैक्सिको (303,776), पेरू (204,769), यूके (155,559), इटली (145,159), इंडोनेशिया (144,261), कोलंबिया (133,292), ईरान (132,333), फ्रांस (131,007), अर्जेटीना (120,352), जर्मनी (117,377), यूक्रेन (106,373) और पोलैंड (104,636) शामिल हैं।
Advertisement
Advertisement
Next Article